सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।राजनीति में अक्सर संवेदनशीलता और सेवा भाव की मिसालें देखने को मिलती हैं। ऐसा ही एक उदाहरण छिंदवाड़ा में सामने आया जब युवा सांसद बंटी विवेक साहू ने महज़ एक कॉल पर दिव्यांग बंधुओं की मदद की और खुद अपने वाहन से उन्हें प्रशिक्षण स्थल तक लेकर पहुंचे।
कार्यक्रम के दौरान आया कॉल, तुरंत पहुंचे मदद को सांसद साहू को इमलीखेड़ा स्थित एक सामाजिक कार्यक्रम के दौरान कैलाश धुर्वे नामक दिव्यांग युवक का कॉल आया। उन्होंने बताया कि वे तामिया ब्लॉक के हरकपुरा गांव से छिंदवाड़ा आए हैं और ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) में बुलाए जाने के बावजूद उन्हें प्रशिक्षण नहीं दिया जा रहा है।यह सुनकर सांसद तुरंत कार्यक्रम से निकल पड़े और दिव्यांग युवाओं को तलाशते हुए उनके पास पहुंचे। वहां पर उन्हें कैलाश धुर्वे और श्याम परतेती मिले।
सांसद ने दोनों की समस्याएं सुनीं और तुरंत उन्हें अपने वाहन में बैठाकर प्रशिक्षण स्थल लेकर पहुंचे।अधिकारियों से चर्चा कर दिलाई ट्रेनिंगप्रशिक्षण स्थल पर पहुंचकर सांसद ने अधिकारियों से चर्चा की और दोनों दिव्यांग युवाओं को तुरंत प्रशिक्षण में शामिल करने के निर्देश दिए। सांसद का कहना है कि दिव्यांगजनों को रोजगार से जोड़कर समाज में उचित स्थान दिलाना ही सच्ची सेवा है।
सेवा पखवाड़ा के तहत दिव्यांगजनों को मिल रहा स्वरोजगार प्रशिक्षण गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस अवसर पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत छिंदवाड़ा में ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान एवं मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है।यह प्रशिक्षण 19 से 24 सितंबर 2025 तक चलेगा, जिसमें छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न ब्लॉकों से आए 35 दिव्यांग युवाओं को किराना दुकान संचालन की ट्रेनिंग दी जा रही है।
इस अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू ने सभी प्रतिभागियों से भेंट की और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में ग्रामीण मंडल अध्यक्ष रमाकांत पटेल, भाजपा नेता संतोष पटेल, राजू नरोटे, अलकेश लांबा, रिज़वान कुरैशी, विश्वेन्द्र बैस सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।