सहायक आयुक्त ने चार्ज से हटाया निलंबन का प्रस्ताव भेजा गया है और एक विवादित रहे अधीक्षक को हरई से छिंदवाड़ा लाकर अधीक्षक बना दिया गया है
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिले के सीनियर संयुक्त आदिवासी बालक छात्रावास छिंदवाड़ा में अधीक्षक सुनील सोनी को सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग ने हटा दिया है उक्त आदेश पर भी उंगलियां उठाई जा रही है गम्भीर आरोप के बाद भी सहायक आयुक्त ने निलंबन की बजाय सिर्फ चार्ज से हटाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उनके निलंबन भी प्रस्तावित किया गया है और एक विवादित रहे अधीक्षक को हरई से छिंदवाड़ा लाकर अधीक्षक बना दिया गया है उक्त अधीक्षक पर परतापुर में गवन के आरोप पूर्व में लग चुके हैं और उन पर लाखों रुपए की रिकवरी भी निकाली गई थी
आज जारी आदेश में सुनील कुमार सोनी अधीक्षक संयुक्त बालक छात्रावास छिन्दवाडा को कार्य के प्रति लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण अधीक्षक, संयुक्त बालक छात्रावास छिन्दवाडा के प्रभार से मुक्त करने के कारण संयुक्त बालक छात्रावास छिन्दवाडा का प्रभार जयपाल शाह सरेयाम, प्राथमिक शिक्षक, को आगामी पर्यन्त सौंपा जाता है।
गौरतलब है कि सुनील कुमार सोनी पर तीन आदिवासी छात्रों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। छात्रों का कहना है कि उन्हें झूठे आरोप लगाकर बुरी तरह पीटा गया और हॉस्टल से निकाल दिया गया।छात्रों का आरोप आवेदकों में आशिक धुर्वे (19), ब्रजमोहन धुर्वे (16, नाबालिग) और विमलेश धुर्वे (16, नाबालिग) शामिल हैं। सभी अनुसूचित जनजाति (गोंड) के छात्र हैं और छिंदवाड़ा स्थित आदिवासी छात्रावास में रह रहे थे।छात्रों के अनुसार –07 सितंबर 2025 को हॉस्टल में लगे दो सीसीटीवी कैमरे टूटे पाए गए।08 सितंबर 2025 को अधीक्षक सुनील सोनी ने तीनों छात्रों को बुलाकर कैमरा तोड़ने का आरोप लगाया। छात्रों के इंकार करने के बावजूद अधीक्षक ने उन्हें बांस की लकड़ी से पीटा।पिटाई में छात्रों को हाथ, पीठ और शरीर पर चोटें आईं।अधीक्षक ने 100 डायल पुलिस को भी बुलाया और छात्रों को जेल भेजने की बात कही, लेकिन पुलिस ने आपसी सुलह का सुझाव दिया।इसके बाद अधीक्षक ने छात्रों को बारिश में बिना खाना दिए हॉस्टल से बाहर निकाल दिया था।
वहीं आज जारी एक अन्य आदेश में सुनील कुमार सोनी अधीक्षक संयुक्त बालक छात्रावास छिन्दवाडा द्वारा छात्रावास संचालन में की गई लापरवाही एवं उदासीनता, छात्रों द्वारा उनसे मारपीट करने की शिकायत की जांच क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग से करायी गई। शिकायत सत्य पाये जाने के कारण सुनील कुमार सोनी अधीक्षक को संयुक्त बालक छात्रावास छिन्दवाडा के प्रभार से मुक्त करते हुए सहायक आयुक्त कार्यालय छिन्दवाड़ा में आगामी आदेश पर्यन्त कार्य करने हेतु आदेशित किया जाता है।
सुनील कुमार सोनी की लिखित शिकायत छात्रों द्वारा पुलिस में भी की गई है जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।


स्कूल में शिक्षक चलाते हैं मोबाइल करते है मटन पार्टी पालकों ने की निलंबन की मांग…

