Home CITY NEWS स्कूल में शिक्षक चलाते हैं मोबाइल करते है मटन पार्टी पालकों ने...

स्कूल में शिक्षक चलाते हैं मोबाइल करते है मटन पार्टी पालकों ने की निलंबन की मांग…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/।विकासखंड बिछुआ के अंतर्गत आने वाले एकीकृत शासकीय माध्यमिक विद्यालय थूयेपानी में शिक्षा व्यवस्था को लेकर ग्रामीणों और पालक-शिक्षक संघ ने गंभीर आरोप लगाए हैं। अभिभावकों का कहना है कि विद्यालय में पदस्थ तीन शिक्षकों—कुवरलाल चोरिया, चौरसिया सर और मैडम नीता कोल्हे—की कार्यप्रणाली से बच्चों की पढ़ाई बुरी तरह प्रभावित हो रही है।बच्चों की शिक्षा पर असर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि प्राथमिक और माध्यमिक शाला में पढ़ने वाले बच्चों को अक्षरज्ञान और बुनियादी शिक्षा तक सही ढंग से नहीं मिल पा रही है। कई अभिभावकों ने शिकायत की कि बच्चों की शिक्षा स्तर गिरने के कारण उन्हें मजबूरी में स्कूल से टी.सी. (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) लेकर दूसरी शालाओं में दाखिला दिलाना पड़ा।

मोबाइल और निजी कार्यों में व्यस्त रहने का आरोप ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि कक्षा में बच्चों को पढ़ाने के बजाय शिक्षक अपना अधिकतर समय मोबाइल फोन पर बात करने और निजी कार्यों में व्यतीत करते हैं। इतना ही नहीं, स्कूल की रसोई में समय बिताना और पालक-शिक्षक संघ समिति के पैसों का दुरुपयोग कर मटन पार्टी मनाने तक के मामले सामने आए हैं।

पालक-शिक्षक संघ और ग्रामवासियों की मांग ग्रामवासियों और पालक-शिक्षक संघ समिति ने सामूहिक रूप से मांग की है कि इन तीनों शिक्षकों पर कड़ी कार्यवाही की जाए। ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) और सीईओ से गुहार लगाई है कि या तो इन शिक्षकों को तत्काल निलंबित किया जाए अथवा अन्य विद्यालयों में स्थानांतरित किया जाए। साथ ही, बच्चों के भविष्य को देखते हुए उनकी जगह पर नए योग्य शिक्षकों की नियुक्ति की जाए।शिक्षा के स्तर में सुधार की दरकार गांव वालों का कहना है कि यदि समय रहते शिक्षा विभाग द्वारा कठोर कदम नहीं उठाए गए तो बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो जाएगा। शिकायतकर्ताओं ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वे सामूहिक रूप से आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें