Home CITY NEWS संभागीय आयुक्त ने ली छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक

संभागीय आयुक्त ने ली छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले की संयुक्त समीक्षा बैठक

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

** *शिक्षा की बेहतरी, ग्रामीण स्वच्छता, आजीविका उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग और पीएम जनमन आवासों की शीघ्र पूर्णता के लिए किए गए छिंदवाड़ा जिले के नवाचारों को सराहा*

*कपास के कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी, राजस्व महाभियान, ऑर्गेनिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए पांढुर्णा जिले के प्रयासों को सराहा*

*मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए फील्ड में सजग और सक्रिय रहे हेल्थ की टीम – कमिश्नर श्री सिंह*

*बच्चों की रेमेडियल क्लासेस की तरह शिक्षकों की दक्षता उन्नयन के लिए भी आयोजित करें कार्यशालाएं – कमिश्नर श्री सिंह*

*कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के फील्ड अमले को भी एक्टिव रहने और कृषकों को शासन की योजनाओं का पूरा लाभ दिलाने के निर्देश*

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा /* जबलपुर संभाग के आयुक्त श्री धनंजय सिंह आज अपने एक दिवसीय भ्रमण पर छिंदवाड़ा पहुंचे। विभिन्न शासकीय संस्थाओं का निरीक्षण करने के बाद उन्होंने कलेक्टर कार्यालय छिंदवाड़ा के सभाकक्ष में विभिन्न एजेंडा बिंदुओं पर छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विभिन्न विभागों की विस्तृत समीक्षा बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने सर्वप्रथम सभी अधिकारियों से वन टू वन चर्चा कर परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने आज चौरई के एक स्कूल में किए गए निरीक्षण के अनुभव के आधार पर बच्चों की रेमेडियल कक्षाओं की तरह शिक्षकों की दक्षता उन्नयन के लिए भी समय – समय पर उन्मुखीकरण कार्यशालाएं आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि शासन की प्राथमिकता वाले कार्यों को सभी जिलाधिकारी भी अपनी प्राथमिकता में रखें और हितग्राहियों को योजनाओं का समय पर लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का फील्ड अमले पूरी तरह सजग एवं सक्रिय रहे। सीएमएचओ अनुसूचित जाति, जनजाति छात्रावासों के विद्यार्थियों के लिए भी समय – समय पर स्वास्थ्य परीक्षण की व्यवस्था बनाएं। कृषि एवं सह संबद्ध विभागों के अधिकारी अपने फील्ड अमले को पूरी तरह सक्रिय रखें और कृषकों को सुविधाजनक तरीके से अधिक से अधिक लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। योजनाओं के क्रियान्वयन में कहीं समस्या आए, तो तत्काल कलेक्टर के संज्ञान में लाएं। सम्बल योजना और छात्रवृत्ति के लंबित प्रकरणों का भी शीघ्र निराकरण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने ट्राइबल छात्रावासों की मॉनिटरिंग के लिए 15 से 29 सितंबर 2025 तक संभाग के सभी जिलों में चलाए जाने वाले “सघन मॉनिटरिंग पखवाड़ा” के संबंध में भी जानकारी दी।

समीक्षा के दौरान उन्होंने शिक्षा की बेहतरी, सरकारी स्कूलों में जेईई, नीट की कक्षाओं के संचालन, ग्रामीण स्वच्छता के लिए वॉश ऑन व्हील्स सेवा, आजीविका उत्पादों की ऑनलाइन मार्केटिंग, डिजाइनर मोती की खेती और पीएम जनमन आवासों की शीघ्र पूर्णता के लिए किए गए छिंदवाड़ा जिले के नवाचारों की सराहना की। साथ ही पीएम जनमन आवास निर्माण में पूरे देश में 1 ली रैंक, आर.सी.एम. एस पोर्टल के माध्यम से राजस्व प्रकरणों के निराकरण में प्रदेश में 1 ली रैंक, जल गंगा संवर्धन अभियान में प्रदेश में 5 वीं रैंक, एक बगिया मां के नाम अभियान में 4 थी रैंक, इंस्पायर अवॉर्ड 2025 में 1 ली रैंक, नरवाई प्रबंधन और बोर्ड परीक्षणों में बेहतर परिणाम के किए गए प्रशंसनीय कार्यों के लिए भी सराहा और बधाई दी।

इसी तरह कपास के कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी, राजस्व महाभियान, ऑर्गेनिक उत्पादों की मार्केटिंग के लिए पांढुर्णा जिले के प्रयासों को सराहा। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम, राजस्व महाभियान 2 व 3 में प्रदेश 1 रैंक, सीएम हेल्पलाइन में हमेशा टॉप 5 में रहने, नवीन जिले में अनुकम्पा नियुक्ति के द्वारा 9 रिक्त पदों को भरने आदि प्रयासों के लिए सराहा और बधाई दी।

*उपस्थिति* – संभागायुक्त श्री सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में नवागत डी.आई.जी.श्री राकेश सिंह, कलेक्टर छिंदवाड़ा श्री शीलेंद्र सिंह, कलेक्टर पांढुर्णा श्री अजय देव शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, डीएफओ श्री साहिल गर्ग, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, उद्यानिकी व जनजातीय कार्य विभाग के संभागीय अधिकारी, दोनों जिलों के सभी एस.डी.एम, नगर निगम आयुक्त श्री सी. पी.राय,और कृषि एवं सह संबद्ध विभागों व स्वास्थ्य, विद्युत मंडल, शिक्षा, जनजातीय कार्य विभाग, श्रम, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी सहित सभी संबंधित विभागों के प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें