Home CITY NEWS नशे के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- पूर्णिमा वर्मा कमांडर गुलाबी गैंग…

नशे के खिलाफ जारी रहेगी लड़ाई- पूर्णिमा वर्मा कमांडर गुलाबी गैंग…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।पूर्णिमा वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में नशे के खिलाफ उनके अभियान को लगातार जारी रखे जाने का ऐलान करते हुए कहा कि वह महिलाओं के हितों में अपने नशाबंदी के अभीयान को लगातार जारी रखेंगे और प्रदेश सरकार और प्रशासन की दमन की नीतियों के आगे घुटने नहीं टकेंगी ।

उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह से शराब माफिया के आगे नतमस्तक है और इसे लेकर बड़ा अजीब तर्क दिया जाता है कि राजस्व की प्राप्ति के लिए शराब की बिक्री आवश्यक है । उन्होंने कहा कि मेरी समझ में नहीं आता की युवाओं को नशे की गर्त में डालकर आखिर सरकार कौन से समाज का निर्माण कर रही है । अपनी 4 दिन की जेल यात्रा पर उन्होंने कहा कि सरकार ने मेरी आवाज को दबाने के लिए मुझे जबरन 4 दिन तक जेल में बंद रखा जबकि संबंधित धाराओं में तुरंत जमानत दी जा सकती थी। उन्होंने कहा कि प्रशासन में जानबूझकर मुझे चार दिन तक जेल में बंद रखा आखिरकार मुझे न्यायालय से जमानत प्राप्त हुई। नहीं तो प्रशासन की पूरी कोशिश थी कि वह मुझे जेल से बाहर न आने दे।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें