Home CITY NEWS अवैध कॉलोनाइजर पर एफ.आई.आर के निर्देश,कलेक्टर ने टी एल के दौरान ही एस.पी....

अवैध कॉलोनाइजर पर एफ.आई.आर के निर्देश,कलेक्टर ने टी एल के दौरान ही एस.पी. से की बात

t
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

कलेक्टर श्री सिंह ने की समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा

जिले के सभी अस्पतालों में लगाए जाएंगे राहवीर योजना के पोस्टर

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को अटेंड न करने वाले अधिकारियों को जारी होंगे नोटिस

लगातार समीक्षा से जल जीवन मिशन के कार्यों में आई गति, विगत 3 माहों में हुए 20 हजार क्रियाशील कनेक्शन

नवाचार – अब पालक करेंगे शिक्षकों का स्कूल में स्वागत

विद्यालय के भाग्य विधाता प्राचार्य/प्रधानपाठक, बच्चों का भविष्य इनके हाथों में है – कलेक्टर श्री सिंह

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/01 सितंबर 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित टीएल बैठक में समय सीमा के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की। उन्होंने बैठक में सीएम हेल्पलाइन, सीएम कार्यालय, सीएम हाउस, विभिन्न आयोगों, वरिष्ठ कार्यालयों एवं न्यायालयों से जुड़े लंबित प्रकरणों की भी समीक्षा की। साथ ही विभिन्न समसामयिक एवं अंतर्विभागीय मुद्दों पर भी चर्चा की और महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए।

सीएम हेल्पलाइन शिकायतों को अटेंड न करने वालों को नोटिस – सीएम हेल्पलाइन शिकायतों की समीक्षा की दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने सभी अधिकारियों को अभी से शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निराकरण पर ध्यान देने की सख्त हिदायत दी। साथ ही पिछले माह इन शिकायतों को अनअटेंडेड रखने के कारण उनके अगले स्तर पर पहुंचने के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं।

जल जीवन मिशन के कार्यों में आई गति, पी.एस. ने जताया संतोष – जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान सामने आया कि जिले में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के दोनों डिवीजन में नए कार्यपालन यंत्रियों की पदस्थापना और कलेक्टर श्री सिंह द्वारा लगातार की जा रही मॉनिटरिंग के परिणाम स्वरूप विगत 3 माहों में लगभग 20 हजार क्रियाशील नल कनेक्शन हुए हैं। प्रमुख सचिव पी.एच. ई. द्वारा भी इस पर संतोष जाहिर किया गया है। कलेक्टर श्री सिंह ने दोनों अधिकारियों को दिसंबर 2025 तक 100 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ति के निर्देश दिए हैं।

जिले के सभी अस्पतालों में लगेंगे राहवीर के पोस्टर – सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को समय पर उपचार उपलब्ध कराने और राहवीर योजना के अंतर्गत मदद करने वालों को मिलने वाली आर्थिक सहायता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए सीएमएचओ को जिले के सभी अस्पतालों में राहवीर योजना के पोस्टर लगवाने के निर्देश दिए हैं।

अब पालक करेंगे शिक्षकों का स्वागत – जिले के सरकारी स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार कलेक्टर श्री सिंह की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसी दिशा में कार्य करते हुए शिक्षकों और विद्यार्थियों की स्कूल में नियमित एवं समय पर उपस्थित सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री सिंह द्वारा एक और नवाचार शुरू करने के लिए निर्देशित किया गया है। जिसके तहत सभी पालक बारी-बारी से स्कूल खुलने के समय से पूर्व स्कूल पहुंचकर शिक्षकों के आने पर तिलक लगाकर उनका स्वागत करेंगे। इसके लिए स्कूलों की पालक समिति से समन्वय के निर्देश सभी एसडीएम और शिक्षा विभाग को दिए गए हैं।

      इसके साथ ही सभी सरकारी स्कूलों के प्राचार्य और प्रधानपाठक के चैंबर में भी एक विशेष सुविचार लिखवाने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी और डीपीसी को दिए गए हैं। इनके चैंबर में लिखा जाएगा ” आप इस विद्यालय के भाग्य विधाता हैं और बच्चों का भविष्य आपके हाथों में हैं”…जिससे प्रतिदिन इसे पढ़कर प्राचार्य और प्रधानपाठक अपने कर्तव्यों और जिम्मेदारियों के प्रति सजग रहकर प्रेरणा के साथ कार्य करने के लिए प्रोत्साहित होंगे ।

अवैध कॉलोनाइजर पर एफ.आई.आर के निर्देश, टी एल के दौरान ही एस.पी. से की बात – आयुक्त नगर पालिक निगम से संबंधित एक प्रकरण में जब थाना सिटी कोतवाली के टी. आई. द्वारा अनधिकृत कॉलोनाइजर पर एफ.आई.आर करने में लापरवाही की बात सामने आई, तो बैठक के दौरान ही पुलिस अधीक्षक से बात कर इससे अवगत कराया गया और टी.आई. को शाम तक  एफ.आई.आर दर्ज करने के निर्देश दिए गए।

अवैध अतिक्रमण पर सख्ती से करें कार्यवाही – कलेक्टर श्री सिंह ने सभी एसडीएम को सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण के मामलों पर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने  चौरई, परासिया और छिंदवाड़ा क्षेत्र के ऐसे प्रकरणों की समीक्षा करते हुए संबंधित एसडीएम को नियमानुसार बेदखली एवं सिविल जेल की कार्यवाही करने के संबंध में निर्देशित किया है।

      बैठक में केंद्र सरकार द्वारा छिंदवाड़ा जिले के स्वच्छता मॉडल “वॉश ऑन व्हील्स” नवाचार का प्रेजेंटेशन देश के सभी राज्यों के मंत्रियों के बीच किए जाने की जानकारी भी दी गई। जिसके बाद यह नवाचार अब देशभर में लागू किया जाएगा। समय सीमा की बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री अग्रिम कुमार, एडीएम श्री धीरेन्द्र सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन, सयुंक्त कलेक्टर श्रीमती अंकिता त्रिपाठी व श्रीमती ज्योति ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्री राहुल कुमार पटेल, श्री पुष्पेन्द्र निगम व श्री आर.के.मेहरा, अतिरिक्त मुख्य कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पी.राजौदिया, आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा श्री सी.पी.राय सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में अन्य सभी एसडीएम व तहसीलदार सहित सभी खंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से शामिल हुए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें