वर्षों से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों द्वारा की जा रही थी ट्रेन के स्टॉपेज की मांग,ट्रेन के स्टॉपेज पर जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने माना रेल मंत्री और सांसद का आभार
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर तीन सितम्बर से हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज शुरू हो जायेगा। पिछले दिनों मानसून सत्र के दौरान सांसद श्री साहू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात करते हुए उनसे हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज शुरू करने के साथ ही अन्य मांगों को लेकर चर्चा करते हुए एक पत्र भी दिया था। जिस पर रेल मंत्री श्री वैष्णव ने शीघ्र कार्यवाही करने की बात सांसद श्री साहू से कही थी। रेल मंत्रालय ने उक्त मांग को गंभीरता से लेते हुए हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में 3 सितम्बर से पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज शुरू करने के आदेश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि पेंचव्हेली ट्रेन का हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में स्टापेंज को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और क्ष़्ोत्रवासियो द्वारा पिछले दिनों सांसद बंटी विवेक साहू के दमुआ और जुन्नारदेव के दौरे के दौरान मुलाकात करते हुए दोनों स्टेशनों में ट्रेन के स्टापेज की मांग की गई थी।
पेंचव्हेली ट्रेन के इन दोनों स्टेशनों में स्टॉपेज से आदिवासी अंचल के ग्रामीणों और आमजनों को आवागमन में सुविधा मिल सकेगी। दोनों स्टेशनों में ट्रेन के स्टॉपेज पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।
बहुप्रतीक्षित मांग मूर्त रूप में होगी साकार इस आदिवासी और कोयलांचल की ग्राम पंचायत हिरदागढ़ और जम्बाड़ा के ग्रामीणों की लगभग बीते 5 वर्षों की बहुप्रतीक्षित मांग आज मूर्त रूप में साकार ले रही है। सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर मध्य रेलवे के द्वारा नैनपुर से इंदौर के बीच चलने वाली पेंचव्हेली एक्सप्रेस का स्टॉपेज हिरदागढ़ और जम्बाड़ा रेलवे स्टेशन में स्वीकृत कर लिया गया है। 3 सितंबर 2025 से यह सुविधा लागू हो जाएगी। मध्य रेलवे के पत्र क्रमांक टी- 649 /ए/ 12/ ट्रेन हाल्ट के मुताबिक नैनपुर से इंदौर और इंदौर से नैनपुर के बीच चलने वाली पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टापेज शुरू हो जायेगा।कोरोना काल से बंद स्टापेज पुनः होगा बहालदेश में कोरोना काल के दौरान बीती 21 मार्च 2020 से देश की कई ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। यही कारण रहा था कि छिंदवाड़ा से इंदौर के बीच चलने वाली पेंचव्हेली सुपरफास्ट पैसेंजर का स्टॉपेज तब तक हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में बंद था, लेकिन कोरोना काल के समाप्त होने के बाद जब केंद्रीय रेल मंत्रालय के द्वारा यह ट्रेनों का परिचालन पुनः प्रारंभ किया गया तो उसमें हिरदागढ़ और जम्बाड़ा रेलवे स्टेशन के स्टॉपेज को खत्म कर दिया गया था। जिसको लेकर हिरदागढ़ के ग्रामवासी के द्वारा जिले के संवेदनशील सांसद बंटी विवेक साहू से इस ट्रेन के स्टॉपेज को लेकर निवेदन किया गया था। इस संबंध में सांसद श्री साहू के द्वारा केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तथा रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सहित रेल महाप्रबंधक के संज्ञान में यह मांग लाई गई थी।
इसी परिप्रेक्ष्य में अब इस आदिवासी एवं कोयलांचल की प्रमुख ग्राम पंचायत हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में अब पेंचव्हेली सुपरफास्ट पैसेंजर का स्टॉपेज आगामी 3 सितंबर 2025 की मध्य रात्रि से प्रारंभ हो जाएगा। इस सुविधा को लेकर हिरदागढ़ और जम्बाड़ा के ग्रामवासियों में हर्ष व्याप्त है।कई गांवों के ग्रामीणों को मिलेगा स्टॉपेज का लाभसांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो जाने से हिरदागढ़ और जम्बाड़ा सहित कई गांवों के ग्रामीणों को उसका लाभ मिल सकेगा। हिरदागढ़ के अंतर्गत आने वाले गांवों में प्रमुख रूप से हरियागढ़, मेहंदाबीर, टेलीबट, खामखेड़ा, बिछवा, दमुआ, रामपुर, भवाई कलां, करहैया, भवाईखुर्द, मरकाढाना, सराय, रामनगरी, तोरणवाड़ी, केओलारी रयत, बिराजपुरा, हिरदागढ़ छिंदढाना, मोहगांव मुकासा सहित अन्य गांव शामिल है। वही जम्बाड़ा के अंतर्गत आने वाले गांवों में प्रमुख रूप से अम्बाड़ा, अमनी, अंधरिया, जामदेही खुर्द, बाबरबोह, बड़ाखारी, बड़गांव, बम्हनी बंजर, खेड़लीबाजार, डंगरिया, भुयारी, बिच्छूखान, चिपन्यापिपरिया, बोपलवारी, बोरगांव, बुंडला, देहलवाड़ा, डेहरी, दियामहू, देवगांव, हरदौली, जामदेही कला, कजली, खमरा, कुटखेड़ी, नरेरा, सेमरियातिरमहू, उमरिया, बड़गांव, बमाला, बंगा, कुजबा, बांसखापा, बारंगवाडी, बरछी, बीहड़ी, जामदेही कला, मालेगांव, राजेगांव, कलमेश्वर, कोटिया, कोंडरखापा, राजेगांव, छिपन्या पिपरिया, डंगरिया, देवगांव, नरेरा, डटमूर, जंबाडी खुर्द, कछारबोह, कनौजिया, खरपड़ा खेड़ी, मोरखा, रानीडोंगरी, सोनेगांव, तुराबोरगांव, तोरणवाड़ा और अन्य गांव शामिल है।
रेल मंत्री और सांसद का माना आभार हिरदागढ़ और जम्बाड़ा में पेंचव्हेली सुपरफास्ट ट्रेन का स्टॉपेज शुरू हो जाने पर पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती, नागपुर रेल डिविजन के सांसद प्रतिनिधि व बिलासपुर जोन के जेड आर यू सी सी मेंबर सत्येन्द्र सिंह ठाकुर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सविता बोसम, उपाध्यक्ष गोवर्धन यदुवंशी, मंडल अध्यक्ष शिवम साहू, सोनू विजय पाटिल, भुषण सूर्यवंशी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष योगेश साहू, भाजपा जिला मंत्री मोहन पाल, पूर्व मंडल महामंत्री मनोज दावंडे, मंडल महामंत्री दिनू साहू, वंदना गावंडे, मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर वासनिक, ज्ञानसिंह ठाकुर, मुन्नालाल गौतम, राजेश्वरी जैन, दिनेश पवार, सोनू धोटे सहित क्षेत्र के अन्य पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं और क्षेत्रवासियों ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है।