Home CITY NEWS छिंदवाड़ा:मुख्यमंत्री के विशेष अनुमोदन की अवहेलना

छिंदवाड़ा:मुख्यमंत्री के विशेष अनुमोदन की अवहेलना

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा नहीं कराई जा रही नवीन शाला पद स्थापना और ज्वाइनिंग

चल रहा चहते शिक्षकों को अतिशेष शिक्षक का कार्यभार का खेल

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा (आलोक सूर्यवंशी)मुख्यमंत्री के विशेष अनुमोदन से हुए स्थानांतरण आदेश का जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य के द्वारा अवहेलना का मामला प्रकाश में आया है प्राथमिक शिक्षक वर्ग 3 अमोद कुमार महलवंशी पद – प्राथमिक शिक्षक का खण्डवा जिले के तहसील हरसूद ग्राम शाला शासकीय नवीन माध्यमिक शाला चारखेड़ा से, छिन्दवाड़ा के ग्राम GPS बालक शाला चन्दनगाँव में आदेश क्र.SAD/2025/1/6/00063 दिनांक 01/05/2025 से स्थानांतरण हुआ हैं किंतु आज दिनांक तक जिला शिक्षा अधिकारी एवं संकुल प्राचार्य के द्वारा स्थानांतरण आदेश के अनुसार पदभार ग्रहण नहीं करवाया गया है साथ ही शिक्षक को जिला शिक्षा कार्यालय में अटैच किया गया परिणाम स्वरुप पिछले तीन माह से शिक्षक को वेतन नहीं मिला है

स्थानांतरण के समय एजुकेशन पोर्टल 2.0 में पद रिक्त show होने के बाद भी स्थानांतरण आदेश के परिपालन में संकुल प्राचार्य के द्वारा संबंधित शिक्षक का पदभार ग्रहण कराया जाना चाहिए था किंतु तीन माह बीत जाने के बाद भी शिक्षक को पद भार नहीं दिया गया है

जैसा कि एजुकेशनपोर्टल2.0 में संबंधित शाला में स्वीकृत पद 04 दिखा रहे हैं और कार्य कर रहे शिक्षक के तीन पद शो हो रहे थे वहीं जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा एजुकेशन पोर्टल 3.0 में ज्वाइनिंग रिक्वेस्ट को इस आधार पर रिजेक्ट किया गया है कि संबंधित शाला में चार पद स्वीकृत है और चारों पद भरे हुए हैं

पारिवारिक समस्या के कारण मुख्यमंत्री के विशेष अनुमोदन से हुआ ट्रांसफर

प्रदेश के मुख्य मंत्री को पूर्व में किए गए आवेदन और 4 फरवरी को रानी कमला पति स्टेशन में मुलाकात कर पुनः आवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें जिला के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह,जिला के सांसद विवेक बंटी साहू,अमरवाड़ा विधानसभा के राजा कमलेश प्रताप शाह और अन्य जन प्रतिनिधियों के द्वारा शिक्षक की पारिवारिक समस्या का संज्ञान लेते हुए स्वैच्छिक स्थानांतरण की अनुशंसा की गई थी जिसके पश्चात् विशेष अनुमोदन से स्थानांनतरण हुआ है।

छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राकेश सिंह के द्वारा स्थानांतरण की अनुशंसा पत्र

छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू द्वारा स्थानांतरण की अनुशंसा

अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह द्वारा स्थानांतरण की अनुशंसा की गई

शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह आवेदन प्रस्तुत

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें