छिंदवाड़ा में जिला स्तरीय ओरिएंटेशन मीटिंग आयोजित
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । भारत सरकार जनजातीय कार्य मंत्रालय की पहल आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय ओरिएंटेशन मीटिंग का आयोजन कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में किया गया। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता गुप्ता, डीएफओ साहिल गर्ग, सीईओ जिला पंचायत अग्रिम कुमार सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं पत्रकार उपस्थित रहे।
अभियान का उद्देश्य और विज़न बैठक में अधिकारियों को अभियान के उद्देश्य और विज़न की जानकारी दी गई। बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान एक दूरदर्शी जन आंदोलन है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनजातीय क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को अंतिम छोर तक पहुँचाना है।इस अभियान के तहत शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, आजीविका, कौशल विकास, सामाजिक सुरक्षा, पेंशन, छात्रवृत्ति, बीमा, आवास योजना, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और राशन जैसी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुँचाने का लक्ष्य रखा गया है।हर गाँव में स्थापित होंगे ‘आदि सेवा केंद्र’अभियान के अंतर्गत प्रत्येक गाँव में आदि सेवा केंद्र स्थापित किए जाएंगे। यहाँ ग्रामीण अपनी समस्याएँ दर्ज करा सकेंगे और शासन की योजनाओं की जानकारी एवं आवेदन की सुविधा गाँव स्तर पर ही प्राप्त कर सकेंगे।
छिंदवाड़ा जिले के 550 गाँव होंगे लाभांवित इस अभियान के लिए छिंदवाड़ा जिले के लगभग 550 आदिवासी बाहुल्य गाँवों का चयन किया गया है, जिनमें करीब 1 लाख परिवारों को सीधा लाभ मिलेगा।जिले से 07 जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स और 55 ब्लॉक स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का चयन किया गया है।इनके लिए 20 से 22 अगस्त 2025 तक तीन दिवसीय District Process Lab का आयोजन किया जाएगा।इसमें छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के सभी 11 विकासखंडों के मास्टर ट्रेनर्स भाग लेंगे।
पत्रकार वार्ता में कलेक्टर का संदेश पत्रकार वार्ता के दौरान कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने कहा कि आदि कर्मयोगी अभियान केवल एक सरकारी कार्यक्रम नहीं है, बल्कि यह एक वृहद जन आंदोलन है। आदिवासी वर्ग के उत्थान और विकास के लिए यह अभियान अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा—”शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक तभी पहुँचेगा जब समाज, प्रशासन, जनप्रतिनिधि और पत्रकार मिलकर कार्य करेंगे।”