शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण कार्यक्रम घोघरी ओर करबड़ोल मे सम्पन्न
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (आलोक सूर्यवंशी)– शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोघरी एवं शासकीय हाई स्कूल करबडोल में मध्यप्रदेश सरकार की नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गए । ग्राम घोघारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के कार्यक्रम में कक्षा छठवीं से 9वी के 59 छात्र-छात्राओं को ओर ग्राम करबड़ोल 44 छात्र-छात्राओं को कुल 112 छात्र-छात्राओं को को निशुल्क साइकिल वितरण की गई।
यह योजना शिक्षा को प्रोत्साहित करने और छात्रों के स्कूल पहुंचने में सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से संचालित की जा रही है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजा कमलेश शाह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई और सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने उपस्थित दर्शकों का मन मोह लिया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति प्रतिबद्ध है और यह योजना खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज क्षेत्रों के छात्रों के लिए बेहद उपयोगी है। उन्होंने कहा कि साइकिल मिलने से छात्रों को स्कूल जाने में सुविधा होगी और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा नहीं आएगी। उन्होंने छात्रों को नियमित स्कूल आने और मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

ग्राम घोघारी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला के कार्यक्रम में ग्राम सहायक सचिव सत्येंद्र सूर्यवंशी द्वारा मंच संचालन करते हुए ग्राम वासियों और शाला परिवार की ओर से विधायक के समक्ष अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन प्रस्तुत किया
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोघरी में 100 मी बाउंड्री बाल निर्माण
- बस स्टैंड घोघरी से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला तक सीसी रोड निर्माण
- शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोगरी से रफा की ओर रोड निर्माण कार्य
- ग्राम घोघरी में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के साथ आदिवासी बालक छात्रावास में बाउंड्री बाल निर्माण एवं शासकीय बालक माध्यमिक शाला घोघरी में फर्सीकरण के निर्माण कार्य हेतु मांग पत्र दिया जिस पर विधायक कमलेश शाह द्वारा शीघ्र ही अमल किए जाने का आश्वासन दिया गया
- जिस पर विधायक कमलेश शाह द्वारा शीघ्र ही अमल किए जाने साथ ही विद्यालय में बाउंड्री वॉल ऑडिटोरियम हॉल और मंच के लिए विधायक निधि से राशि देने का आश्वासन दिया। बच्चों से संवाद करते हुए विधायक ने प्रसन्नता व्यक्त की।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोघरी प्राचार्य अनुराग मिश्रा म०प्र० शासन की महत्वाकांक्षी योजना निःशुल्क साइकिल वितरण के अंतर्गत शाला में 59 साइकल छात्र / छात्राओं को वितरित करने हेतू पधारने पर सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों का अभिनंदन किया साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर 25 बच्चों को किट प्रदान करने जिसमें स्कूल बैग, 5रजिस्टर ,कंपास बॉक्स और वॉटर बॉटल शामिल है जो निर्धन छात्र निधि से क्रय की गई को अपने हाथों से वितरित करने के लिए धन्यवाद दिया एवं संस्था के विषय मे जानकारी दी यह संस्था 1995 में अस्तित्व में आई तब से लगातार आस पास के आदिवासी बाहुल्य परिवारों के बालक बालिकाओं को गुणवता युक्त शिक्षा प्रदान कर रही है। इस संस्था कें बच्चों ने उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के साथ साथ पाठ्य सहगामी क्रियाकलाप में भी बढ़चढ़कर भाग लिया एवंम कबडडी में राज्य स्तर तक सहभागिता की । वर्तमान में जारी शालेय कबडडी प्रतियोगिता में शाला के 5 बच्चों का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में हुआ है। जिनके ओर आगे जाने की संभावना है । विगत सत्र में अक्टूबर माह में संस्था के सभी शिक्षकों के साथ मिलकर उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिये रणनीति बनाई; परिणाम स्वरूप कक्षा 10वी एवं 12वी का परीक्षाफल 98 प्रतिशत रहा

शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला घोघरी के प्रांगण में विधायक शाह ने सबके साथ मिलकर किया वृक्षारोपण
एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत माननीय विधायक सबके साथ मिलकर अपनी माता,पूर्व विधायक रानी शैल कुमारी देवी की स्मृति में पौधारोपण किया साथ ही अन्य गणमान्य नागरिकों जनप्रतिनिधियों द्वारा वृहद स्तर पर वृक्षारोपण किया गया

कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी पूर्व महामंत्री उत्तम ठाकुर,विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, नितिन तिवारी, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा ,विनोद चौरसिया सुरेश साहू,मुकेश सूर्यवंशी,निलेश साहू,प्रह्लाद सूर्यवंशी,अर्पित श्रीवास्तव,महामंत्री आशु चचड़ा, अनुभव परिहार,सरपंच धनपाल शाह,खुशनयन सूर्यवंशी,रामदास सूर्यवंशी,राजेंद्र प्रसाद सूर्यवंशी,दिनेश चौधरी,नरेंद्र सूर्यवंशी,सतीश सूर्यवंशी,दयाशंकर सूर्यवंशी,रामकुमार सूर्यवंशी,विकासखंड शिक्षा अधिकारी अभिनाश दीक्षित, बीआरसी विनोद वर्मा सीईओ जयदेव शर्मा प्राचार्य अजय चौरसिया, प्राचार्य अनुराग मिश्रा एवं कार्यकर्ता,जनप्रतिनिधि, शिक्षकगण और अभिभावक उपस्थित रहे ।