Home DHARMA एकता स्पोर्ट और डी बॉयस ने जीता मटकी फोड़ का ईनाम

एकता स्पोर्ट और डी बॉयस ने जीता मटकी फोड़ का ईनाम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

चारफाटक में जन्माष्टमीं के अवसर पर आयोजित की गई विषाल ईनामीं मटकी फोड़ प्रतियोगिता

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा। प्रतिवर्षांनुसार इस वर्ष भी चारफाटक में ईनामीं विषाल मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कई टीमों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद बंटी विवेक साहू शामिल हुये। उन्होंने इस अवसर पर उक्त आयोजन की प्रषंसा करते हुये कार्यक्रम में मौजूद लोगों और जिलेवासियों को जन्माष्टमीं की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

श्री कृष्णा जन्मोत्सव समिति के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने बताया कि प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विशाल मटकी फोड़ इनामी प्रतियोगिता आयोजन दादा धूनी वाले मंदिर चार फाटक में किया गया। जिसमें प्रथम इनाम 51000 हजार, द्वितीय इनाम 21000 हजार रखा गया था। जिसमें प्रथम इनाम एकता स्पोर्ट और द्वितीय इनाम डी बॉयस ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में 5 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता सांसद विवेक बंटी साहू के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुई। कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता ठाकुर दौलत सिंग, मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला, नवीन बारस्कर, गरिमा दामोदर, मनोज कुशवाहा, मनोज सक्सेना, बलराम साहू, रिंकी चौरसिया, शिप्रा सोनी, भारती जैन, नितिन जैन, अशोक संचेती, गोलू गुप्ता, अमित माहौरे, नरेंद्र माहौरे, ऋषभ तिवारी, जागेंद्र सोलंकी, मयंक अवस्थी, सत्यम राजपूत, गजेंद्र तलकर, जीतू बैस, सुरेंद पटेल, आशु कोरिया, शालू सोनी, सलीम खान, प्रिंस श्रीवास्तव, पारस डोले, ऋषभ सेंगर, रानी सूर्यवंशी, दीपक पाठक, हरीश यादव आदि उपस्थित थे।

धर्म टेकरी भाजपा नगर मंडल एक के अध्यक्ष सौरभ ठाकुर ने बताया कि केन्द्र एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश अनुसार भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल जी की पुण्यतिथि एवं भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की जयंती मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी बूथों में स्वर्गीय पंडित अटल बिहारी वाजपाई जी की एवं स्वर्गीय कुशाभाऊ ठाकरे जी की प्रतिमा स्थापित कर पुष्प गुच्छ अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया कार्यक्रम में नगर मंडल के सभी पदाधिकारी पार्षद और बूथों के कार्यकर्ता उपस्थित रह।

*इस्कॉन छिंदवाड़ा भव्य रूप से मानने जा रहा है 2 दिवसीय श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं नंदोत्सव”

छिंदवाड़ा नगर वासियों के लिए बड़े हर्ष का विषय है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष 16 अगस्त दिन शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय कृष्ण भावना अमृत संघ ISKCON छिंदवाड़ा द्वारा भव्य और धूमधाम से भगवान श्री कृष्ण जी प्राकट्योत्सव मनाया गया। यह कार्यक्रम खुशी राजवाड़ा लॉन ,नरसिंहपुर रोड में शाम 6 बजे से प्रारम्भ हुआ जिसमें वृंदावन एवं रायपुर से आए हुए भक्तों द्वारा सुमधुर हरिनाम कीर्तन मेले से कार्यक्रम की शुरूआत हुई । नन्हे मुन्हें बच्चों द्वारा भगवद्गीता के श्लोक का गायन ,भजन प्रस्तुति हुई तत्पश्चात रात्रि 9:30 बजे से रंग-बिरंगे सुगंधित फूलों, लताओं, मणि-मालाओं से सजे मंदिर में भगवान का दिव्य अमृतमय 108 दिव्य द्रव्यों से ‘महाभिषेक’ हुआ ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी कथा का वचन किया जाएगा जिसमें भगवान की लीलाओं के बारे में बताया गया।उसके बाद भगवान का दिव्य आभूषणों और वस्त्रों से भगवान का श्रृंगार होगा ,भगवान को 56 भोग लगाए गया एवम ठीक मध्य रात्रि को भगवान की महाआरती होगी उसके बाद कार्यक्रम में आय सभी भक्तो के लिए भगवान का महाप्रसाद वितरण किया गया।

अगले दिन 17 अगस्त को नंदोत्सव एवं इस्कॉन के संस्थापकाचार्य कृष्णकृपामूर्ति ए सी भक्ति वेदांत स्वामी प्रभुपाद महाराज को भी प्राकट्योत्सव मनाया जावेगा। प्रहलाद किट्स के छोटे बालक बालिकाओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे जैसे भगवान की लीलाओं पर आधारित नाट्य , नृत्य एवम भगवत गीता पर आधारित प्रश्नोत्तरी होगी जिसमें विजेता को आकर्षक उपहार भी मिलेंगे ।सभी भक्तों द्वारा श्रील प्रभुपाद के गुणों का वर्णन एवं भक्ति मार्ग ने कैसे आगे बढ़े उसकी सीख लेंगे तत्पश्चात गुरू पूजा एवं सभी भक्तों के लिए महाप्रसाद आयोजित है।

इस्कॉन छिंदवाड़ा के संचालक श्रीमान देव आराध्य प्रभु जी के द्वारा बताया गया कि इस बार का श्री कृष्ण जन्म उत्सव कार्यक्रम बहुत ही भव्य होने वाला है इस महोत्सव में देश के कोने कोने से जैसे भोपाल ,मुंबई, गुवाहाटी, कोलकाता, वृंदावन और दिल्ली से भक्त आयेंगे । जिसकी तैयारी इस्कॉन छिंदवाड़ा के भक्तो द्वारा जोरो से की जा रही है भक्तो द्वारा नगर में हरिनाम संकीर्तन के माध्यम से घर घर तक इस भव्य महोत्सव में शामिल होने के लिये आमंत्रण पहुँचाया जा रहा है ताकि सभी नगर वासियों को भगवान श्री कृष्ण की कृपा मिल सके । आप सभी छिंदवाड़ा नगर वासियों से अनुरोध है कि इस पावन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भगवान श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त करें। आइए इस त्यौहार को मिलकर मनाएं और अपने जीवन को भगवान् श्रीकृष्ण की शिक्षाओं से सजाएं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें