सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सिंगारदीप एकलव्य आवासीय विद्यालय बिछुआ में अव्यवस्थाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। कुछ दिनों पहले यहां के भोजन में कॉकरोच, इल्ली और कीड़े मिलने की शिकायतें सामने आई थीं। इस पर ट्राइबल विभाग ने खाना बनाने वाली शिव एंटरप्राइजेज को नोटिस जारी किया था, लेकिन बाद में मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।अब एक बार फिर हालात चिंताजनक हैं।

चौरई विधायक सुजीत चौधरी के निरीक्षण के दौरान पाया गया कि जिस किचन में बच्चों का खाना बनता है, वहां आवारा कुत्ते घूम रहे थे। साथ ही, किचन में एक्सपायरी हल्दी, खराब मूंगफली दाने, सड़े आलू-टमाटर, दाल का चुरा और नकली तेल का इस्तेमाल हो रहा था। बच्चों को जो खाना परोसा गया था वह भी घटिया क्वॉलिटी का था ।विधायक चौधरी ने मौके पर ही इन गड़बड़ियों को लेकर टीप लिखते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस ताज़ा खुलासे से विद्यालय में छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


एकलव्य आवासीय विद्यालय सिंगारद्वीप में परोसा जा रहा घटिया खाना, खाने में इल्ली और कंकर…