सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जुलाई में DPI और DEO ने संलग्नीकरण पर रोक लगाई, लेकिन पौनार संकुल प्रभारी प्राचार्य विनोद वर्मा ने आदेशों को नजरअंदाज करते हुए 7 शिक्षकों का संलग्नीकरण किया है ।
जुलाई माह में डीपीआई (DPI) एवं जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किए गए थे कि जिले में किसी भी प्रकार का संलग्नीकरण (Attachment) नहीं किया जाएगा। आदेश का उद्देश्य शिक्षकों की तैनाती में पारदर्शिता लाना और मनमानी पर रोक लगाना था।
लेकिन सूत्रों के अनुसार, प्रभारी प्राचार्य विनोद वर्मा ने अपने चहेते शिक्षकों को लाभ पहुंचाते हुए 7 शिक्षकों का संलग्नीकरण कर दिया। यह कदम सीधे तौर पर DPI और DEO के आदेश की अवहेलना माना जा रहा है।शिक्षा विभाग के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि यह कार्य आदेशों को “ढेंगा दिखाने” जैसी है और इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठते हैं।
स्थानीय शिक्षकों और अभिभावकों में भी इस घटना को लेकर नाराजगी देखी जा रही है।अब देखना होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इस मामले में क्या कदम उठाता है।
