Home STATE अमरवाड़ा: एक ही कमरे में संचालित हो रही है 8-8 कक्षाएं

अमरवाड़ा: एक ही कमरे में संचालित हो रही है 8-8 कक्षाएं

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

देश के भविष्य के जीवन के साथ खेल जवाबदार कौन


कलेक्टर के आदेश के बाद भी जर्जर भवनों में चल रही है शालाएं

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (आलोक सूर्यवंशी): तहसील मुख्यालय अमरवाड़ा से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासकीय प्राथमिक शालाओं की स्थिति को लेकर सरकार की बेहतर शिक्षा व्यवस्था के दावों की पोल खोलती हुई विशेष रिपोर्ट
पिछले चार-पांच वर्षों से एक ही कमरे में संचालित हो रही है नर्सरी से लेकर 5वी तक की सभी कक्षाएं,नव निहालों की बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार के द्वारा जहां एक तरफ बड़े-बड़े दावे किए जा रहे हैं वहीं दूसरी तरफ अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में ऐसी भी शालाएं संचालित हो रही है जो सिर्फ एक कमरे में सिमट कर रह गई है जिनकी स्थिति ऐसी है की ना तो वहां शिक्षा व्यवस्था है और ना ही संसाधन हैं शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बेरवन,ग्राम हथोड़ा, एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम गगोरी ,ग्राम झगड़बोह की शासकीय प्राथमिक शालाओं की स्थिति यह है कि बरसों से एक ही कमरे में सारी कक्षाएं संचालित हो रही है तहसील मुख्यालय कुछ किलोमीटर कि शालाओं की यह स्थिति है तो दूर ग्रामीण अंचलों की स्थिति कैसी होगी यह एक महत्वपूर्ण प्रश्न है

ग्राम हथोड़ा, ग्राम झगड़बोह की शासकीय प्राथमिक शाला पिछले 4-5 वर्षों से एक कमरे में संचालित


ग्राम हथोड़ा की शासकीय प्राथमिक शाला के भवन की हालत तो पहले से ही खराब है

किंतु पिछले 4-5 वर्षों से यह प्राथमिक शाला गांव के ही एक सामुदायिक भवन के एक कमरे में संचालित हो रही है जिसमें कक्षा नर्सरी से लेकर पांचवी तक के बच्चे एक ही कमरे में एक साथ बैठकर पढ़ाई कर रहे हैं


ना तो वहां बच्चों के लिए पेयजल की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की व्यवस्था और जिस सामुदायिक भवन में कक्षाएं संचालित हो रही है ना तो यहां किचन सेट की व्यवस्था है और ना ही शौचालय की ओर स्थिति जर्जर एवं गंभीर है कब क्षतिग्रस्त सामुदायिक भवन में कोई बड़ी दुर्घटना हो जाए इसकी संभावना हमेशा बनी हुई है

शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बेरवन


शासकीय प्राथमिक शाला ग्राम बेरवन जिसका स्थापना वर्ष 1963 है और आज हम सन् 2025 में यदि इस प्राथमिक शाला की बात कर रहे हैं तो इससे यह बात तो स्पष्ट हो जाती है की सरकार कोई भी रही हो घोषणाएं बड़ी-बड़ी हुई हो मगर धरातल पर उनका कितना असर हुआ है यह आज भी अपने आप में एक प्रश्न है

शासकीय प्राथमिक शाला बेरवन में जर्जर और क्षतिग्रस्त शाला भवन में एक ही कमरे में नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक की सारी कक्षा संचालित हो रही है एक ही कमरे में सारी कक्षा के बच्चों की कैसी पढ़ाई होती होगी यह भी एक अपने आप में बड़ा सवाल है

एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक शाला ग्राम गगोरी एक ही कमरे में 90 छात्र छात्राएं

Oplus_131072

जहां एक तरफ सरकार के द्वारा शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए विभिन्न प्रावधान किए गए हैं जिसमें समुचित बैठक व्यवस्था और शिक्षण योग्य माहौल की अपनी नियमावली है किंतु विधानसभा क्षेत्र अमरवाड़ा की कुछ अपनी ही कहानी है एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक शाला गगोरी में नर्सरी से लेकर कक्षा आठवीं तक की सारी कक्षाएं एक ही कमरे में लग रही है इस माध्यमिक शाला में लगभग 90 छात्र छात्रा अध्यनरत है माध्यमिक शाला में पढ़ा रही शिक्षिका से जानकारी प्राप्त हुई कि माध्यमिक शाला में पांच शिक्षक है वर्षों से एक ही कमरे में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के बच्चों को पढ़ना बहुत मुश्किल होता है ना तो यहां शौचालय है और ना ही व्यवस्थित पानी की व्यवस्था है ऐसी स्थिति में हम कैसे बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध करा सकते हैं

अमरवाड़ा बीआरसी विनोद कुमार वर्मा

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें