Home CITY NEWS दो प्राथमिक व एक सहायक शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित…

दो प्राथमिक व एक सहायक शिक्षक तत्काल प्रभाव से निलंबित…

deo
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विकासखंड सौंसर के दो प्राथमिक शिक्षक व विकासखंड परासिया के एक सहायक शिक्षक को तत्काल प्रभाव से किया गया निलंबित

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्‍दवाड़ा/08 अगस्त 2025/ जिला शिक्षा अधिकारी जी.एस.बघेल द्वारा विकासखंड सौंसर के दो प्राथमिक शिक्षक वासुदेव उईके व विजय शेंडें एवं विकासखंड परासिया के एक सहायक शिक्षक  मनीष मिश्रा को कार्य के प्रति लापरवाही, अनियमितता एवं बार-बार अनुपस्थित रहने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

        जिला शिक्षा अधिकारी श्री बघेल ने बताया कि शिकायत की जांच में प्राथमिक शिक्षक वासुदेव उईके द्वारा विकासखंड सौंसर के शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा में 14 सितंबर 2024 को पदभार ग्रहण करने के बाद विद्यालय में उपस्थिति अनियमित पाई गई। श्री उईके का अधिकांश समय शाला से अनुपस्थित रहने, शाला में अध्यापन कार्य नहीं कराये जाने, शाला में पूर्ण समय उपस्थित नहीं रहने, बच्चों एवं संस्था प्रमुख के साथ व्यवहार ठीक नहीं होने के कारण शासकीय प्राथमिक शाला मोगरा, संकुल घोटी, विकासखण्ड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक वासुदेव उईके को तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।

        विकासखंड सौंसर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी की शिकायत की जांच में पाया गया कि शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान विजय शेंडे पूर्ण समय शाला में उपस्थित नहीं रहते है, बिना अनुमति के शाला से चले जाते है, अनाधिकृत रूप से उपस्थिति रजिस्टर में अनावश्यक प्रविष्टियां दर्ज करते है, इस संबंध में पूछे जाने पर प्राचार्य से अभद्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं। प्राथमिक शिक्षक विजय शेंडेंके द्वारा 31 जुलाई 2025 को भी प्राचार्य के साथ गाली-गलोच एवं मार पीट की गई। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पंधराखेड़ी विकासखंड सौंसर के प्राथमिक शिक्षक विज्ञान विजय शेंडे को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, पांढुर्णा नियत किया गया है।

      विकासखंड परासिया की एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द, संकुल कुण्डालीकला का 04 अगस्त 2025 को विकाराखंड अकादमिक समन्वयक, जनपद शिक्षा केन्द्र, परासिया के द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक मनीष मिश्रा एक कक्ष में अकेले बैठे पाये गये, जिसके दोनो दरवाजे अंदर से बंद थे, जिसे संस्था प्रमुख के माध्यम से खुलवाया गया। सहायक शिक्षक मनीष मिश्रा शराब पीये हुये थे, जिसका विडियों भी बनाया गया। एकीकृत शासकीय माध्यमिक शाला बारंगाखुर्द विकासखंड परासिया के सहायक शिक्षक श्री मनीष मिश्रा को इस कृत्य के कारण तत्काल प्रभाव से शासकीय सेवा से निलंबित किया जाकर, मुख्यालय, कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी छिंदवाड़ा नियत किया गया है।

विकासखण्ड छिंदवाड़ा व परासिया की विभिन्न शालाओं का किया गया आकस्मिक निरीक्षण

छिन्‍दवाड़ा/08 अगस्त 2025/ कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कक्षा 1 से 8 की अकादमिक गुणवत्ता में सुधार के लिये जिले के सभी जिला अधिकारियों द्वारा सघन मॉनिटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में आज जिला परियोजना समन्वयक जे.के इडपाचे, ए.पी.सी. संकेत जैन तथा जिला प्रौढ शिक्षा अधिकारी मनोज दुबे द्वारा छिंदवाडा एवं परासिया विकासखण्ड की विभिन्न शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

      निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला पोआमा में दर्ज 15 में से 10 विद्यार्थी उपस्थित पाये गये तथा संविदा शिक्षक प्रतिभाराव बगैर पूर्व स्वीकृत अवकाश के 07 अगस्त 25 को अवकाश पर पाई गई। इसी के साथ ही प्राथमिक शाला खुसरूदाना में उपस्थिति न्यून पाई गई तथा उपस्थित छात्रों का स्तर अत्यंत न्यून पाया गया । निरीक्षण के समय शिक्षक कक्षा में नहीं पाये गये एवं पूर्व कार्यालयीन निर्देश के अनुक्रम में छात्रों का ग्रुप तैयार नहीं किया गया तथा अनुपस्थित छात्रों के पालकों से ग्रुप के माध्यम से भी कोई संपर्क उपस्थिति बढ़ाने हेतु नहीं किया गया । इसलिये प्राथमिक शाला पोआमा के प्रधानपाठक एवं प्राथमिक शाला खुसरूढाना के प्रधानपाठक अशोक कुमार पाटिल एवं प्राथमिक शिक्षक सलमा खान को नोटिस जारी किया गया है। निरीक्षण के दौरान शालाओं में छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने के लिये छात्रों के पालकों का व्हाट्सअप ग्रुप तैयार कर अनुपस्थित छात्रों के पालकों से प्रतिदिन संपर्क करने एवं कमजोर विद्यार्थियों का चिन्हांकन कर अतिरिक्त कक्षा लगाने के लिये निर्देशित किया गया। 

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें