अमरवाड़ा ब्लॉक सरपंचों के संगठन ने विधायक कमलेश प्रताप शाह को ज्ञापन देकर वस्तुस्थिति से अवगत कराया
सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा: (आलोक सूर्यवंशी) आज जनपद पंचायत अमरवाड़ा के सरपंचों के संगठन ने एक जुट होकर विधायक कमलेश प्रताप शाह के समक्ष हर्रई पहुंचकर ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें अमरवाड़ा सीईओ जयदेव शर्मा की कार्यप्रणाली से असंतुष्ट होकर विकास कार्यों में होने वाली समस्याओं से विधायक शाह को अवगत कराया
विधायक कमलेश प्रताप शाह द्वारा समस्त ग्राम पंचायत से आए जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर गंभीरता से उनकी समस्याओं को सुना और तुरंत जिला सीओ को फोन लगाकर वस्तु स्थिति से अवगत कराया
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीईओं जनपद पंचायत अमरवाड़ा के द्वारा ग्राम पंचायत में होने वाले निर्माण कार्यों में अनुचित हस्तक्षेप किया जा रहा है एवं ग्राम पंचायत के द्वारा किसी भी बिल के भुगतान को लगाने से पहले सीईओ के द्वारा संबंधित इंजीनियर से भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है जिससे निर्माण कार्य में राशि समय पर नहीं मिलने से निर्माण कार्य बाधित हो रहे हैं
सूत्री यह भी बताते हैं कि सचिव एवं सहायक सचिव की बैठकों में सीईओ जयदेव शर्मा के द्वारा आदेश दिए गए कि गणतंत्र दिवस समारोह में किसी भी ग्राम पंचायत में केवल ₹1500 की राशि ही खर्च की जाए इस बात को लेकर भी जनप्रतिनिधियों में असंतोष था की राष्ट्रीय पर्व को पूरे ग्राम पंचायत के स्तर पर इतनी कम राशि में कैसे आयोजित किया जा सकता है मिली जानकारी के अनुसार सरपंचों के द्वारा ज्ञापन प्रस्तुत करने की बात के संज्ञान में आने के बाद जनपद पंचायत कार्यालय द्वारा सभी सरपंच एवं सचिवों को व्यक्तिगत मैसेज कर कर तालमेल बिठाने का प्रयास किया गया है