सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, —चांदामेटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस अधीक्षक सुश्री निवेदिता गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता एवं एसडीओपी परासिया जितेंद्र सिंह जाट के निर्देशन में थाना चांदामेटा पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए एक बड़े गिरोह का पकड़ा है। पुलिस ने इस कार्रवाई में 5 चोरी की मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की, जिनकी कुल कीमत लगभग ₹2,80,000 आंकी गई है।
📹 CCTV फुटेज से खुला राज थाना चांदामेटा में दर्ज अपराध क्रमांक 197/2025, धारा 303(2) बीएनएस के तहत जांच के दौरान पुलिस ने पहले से एकत्रित सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें एक संदिग्ध युवक चोरी की मोटरसाइकिल ले जाते हुए दिखाई दिया। फुटेज को आसपास के लोगों को दिखाकर पुलिस ने पहचान की कोशिश की।
👮♂️ मुखबिर की सूचना पर दबिश 08 अगस्त 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सीसीटीवी में दिखा संदिग्ध व्यक्ति रमपुरी जाटाछापर में घूम रहा है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां एक अपचारी बालक के घर में दो संदिग्ध युवक मौजूद मिले। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बताए —1. अर्जुन पिता रामदरश कुशवाह (21 वर्ष), निवासी प्रसन्न बिहार कॉलोनी, झुर्रे, थाना शिवपुरी2. अविनाश पिता सुरेश धुर्वे (22 वर्ष), निवासी झुर्रे, थाना शिवपुरीदोनों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उन्होंने अपने साथी सोनू उर्फ मनोज उइके और एक अपचारी बालक के साथ मिलकर चांदामेटा, मोरडोंगरी, पटपड़ा, उमरेठ, न्यूटन, झुर्रे और छिंदवाड़ा में कई मोटरसाइकिल चोरी की हैं।
🛵 बरामद वाहन आरोपियों के मेमोरेण्डम के आधार पर पुलिस ने कुल 5 मोटरसाइकिल और 1 स्कूटी बरामद की।
👏 कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक ईश्वरी पटले (थाना प्रभारी चांदामेटा), उनि. देवेन्द्र मसखरे, सउनि. रतिराम सिंह, प्रआर 790 भदैय सिंह मरावी, प्रआर 173 प्रदीप बघेल, प्रआर 232 सनीलाल भलावी, आर 641 निर्मल रघुवंशी, आर 866 सोनू साहू, आर 283 गणेश पहाड़े, आर 743 लक्ष्मण उइके और आर 733 विपिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।