Home CITY NEWS छिंदवाड़ा जिले का ऐसा ऑफिस जहां चप्पलों से होता है काम…

छिंदवाड़ा जिले का ऐसा ऑफिस जहां चप्पलों से होता है काम…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा में भ्रष्टाचार पर चप्पल का वार: रिश्वतखोर कर्मचारी की पिटाई के बाद कर्मचारी को मिली रुकी सैलरी

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के हरई में एक ऐसा ऑफिस जहां चप्पलों से होता है काम अपने हक के लिए विकास खण्ड स्तरीय इस ऑफिस में छोटे-छोटे कामों के लिए या तो रिश्वत देना पड़ता है या वहां पदस्थ कर्मचारियों की चप्पलों से धुनाई करनी पड़ती है ।

ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है जहां एक महिला कर्मचारी को कुछ दिन पहले अपनी रुकी हुई 6 माह की तनख्वाह निकालने के लिए चप्पलों का सहारा लेना पड़ा मोहतरमा ने कार्यालय में बैठे एक कर्मचारी की जमकर धुनाई की और अगले ही दिन कार्यालय प्रमुख ने उनकी रुकी हुई तनख्वाह निकाल दी गई। मिली जानकारी के अनुसार वेतन निकालने के एवज में उक्त कर्मचारी द्वारा साहब के नाम से पेसो की मांग की जा रही थी।पिटाई की जानकारी लगते ही कार्यालय प्रमुख भाग कर बाजू वाले कार्यालय में छुप गए। नहीं तो लगता है उन्हें भी महिला के गुस्सा का सामना करना पड़ता।बताया जाता है कि शौकीन मिजाज साहब पिछले कई सालों से अंगद की तरह जमे हैं। जिनके नए नए किस्से सामने आ रहे हैं।

पार्ट 2 जल्द ही …

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें