Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: अतिथि शिक्षकों को हटाने का प्रयास – भारिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष...

छिंदवाड़ा: अतिथि शिक्षकों को हटाने का प्रयास – भारिया विकास प्राधिकरण अध्यक्ष पर 15,000 रुपये मांगने और धमकाने के गंभीर आरोप..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश।जिले के हर्रई विकासखंड अंतर्गत खिरकीघाट माध्यमिक एवं प्राथमिक शाला में कार्यरत दो अतिथि शिक्षकों ने भारिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दिनेश अंगारिया पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शिक्षकों का कहना है कि दिनेश अंगारिया ने उन्हें स्कूल में कार्य नहीं करने दिया और धमकी दी कि वह अपने “चहेते व्यक्ति” को अतिथि शिक्षक पद पर नियुक्त करेगा।

शिक्षक गुलशन डेहरिया और शिवकुमार डेहरिया ने एक वीडियो भी साझा किया है

प्रभावित शिक्षक गुलशन डेहरिया और शिवकुमार डेहरिया ने बताया कि वे वर्ष 2020-21 से खिरकीघाट की माध्यमिक और प्राथमिक शाला में अतिथि शिक्षक के रूप में सेवा दे रहे हैं। दोनों ने आरोप लगाया कि 26 जुलाई 2025 को दिनेश अंगारिया स्कूल पहुंचे और कक्षा में घुसकर उन्हें बेइज्जत करते हुए कहा कि “अब तुम यहां काम नहीं करोगे, जाओ और जो करना है कर लो, मैं मंत्री हूं, मुझे कोई कुछ नहीं कर सकता।

“शिक्षकों का यह भी दावा है कि पूर्व सत्र में भी उनसे ₹15,000 नकद लिए गए थे ताकि उन्हें कार्य करने दिया जाए। उनका कहना है कि वे गरीब परिवार से हैं और शिक्षा ही उनका सहारा है। दोनों शिक्षक 2025-26 सत्र के 10-12 दिन कार्य भी कर चुके हैं।

✅ मुख्य आरोप:प्राधिकरण अध्यक्ष द्वारा जबरन कार्य से हटाने का प्रयास₹15,000 की रिश्वत लेने का आरोप शिक्षकों को कक्षा से निकालने और धमकी देने की शिकायत गरीब परिवारों से संबंध रखने वाले शिक्षकों के भविष्य पर संकट

शिक्षकों ने कलेक्टर छिंदवाड़ा, जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त, सांसद विवेक बंटी साहू और विधायक कमलेश प्रताप शाह को पत्र की प्रतिलिपि भेजते हुए स्थायी कार्य की अनुमति की मांग की है।अब देखना यह होगा कि जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग इन गंभीर आरोपों पर क्या संज्ञान लेते हैं।

प्राधिकरण अध्यक्ष दिनेश अंगारिया का कहना है कि पैसे का आरोप निराधार है शिक्षक समय पर स्कूल नहीं आते हैं बच्चे पढ़ाई में कमजोर हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें