Home CITY NEWS Chhindwara: CWSN छात्रावास में दिव्यांग बच्ची के साथ अमानवीयता का आरोप, परिजनों...

Chhindwara: CWSN छात्रावास में दिव्यांग बच्ची के साथ अमानवीयता का आरोप, परिजनों ने किया विरोध प्रदर्शन…

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के समीप स्थित सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास एक गंभीर विवाद के घेरे में आ गया है। यहां रह रही 10 वर्षीय दिव्यांग बालिका ने छात्रावास की महिला कर्मचारी पर शारीरिक उत्पीड़न का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बच्ची का दावा है कि एक धार्मिक धागा हाथ में बंधा होने के कारण जब उसने उसे काटने से मना किया, तो छात्रावास में पदस्थ मैडम पाटिल ने गरम वस्तु से उसके दोनों हाथ जला दिए।परिजनों के अनुसार, यह धागा बच्ची को बीमारी से बचाव के लिए धार्मिक आस्था के तहत बांधा गया था और उसे काटने से मना किया गया था। बच्ची जब इस बात को लेकर मैडम से निवेदन कर रही थी, तभी यह हिंसक कृत्य किया गया।

घटना के बाद परिजन उसे हॉस्टल से लेकर चौरई ब्लॉक के लिखड़ी गांव ले गए, जहां बच्ची ने आपबीती बताई। उसके हाथों पर जलने के स्पष्ट निशान देखे गए और परिजनों का कहना है कि घटना से बच्ची का मानसिक संतुलन भी प्रभावित हुआ है।इस गंभीर प्रकरण को लेकर परिजनों और ग्रामवासियों ने सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास के बाहर मौन धरना दिया और जिला प्रशासन से सीडब्ल्यूएसएम छात्रावास में दिव्यांग बच्ची के साथ अमानवीयता का आरोप लगाते हुए परिजनों ने विरोध प्रदर्शन कर सख्त कार्रवाई की मांग की।उधर, आरोपी महिला कर्मचारी मैडम पाटिल ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि बच्ची जानबूझकर झूठी कहानी बना रही है।

अब बड़ा सवाल यह है कि—क्या छात्रावासों में रह रहे बच्चों की सुरक्षा और देखरेख सिर्फ कागजों तक सीमित रह गई है?क्या विशेष आवश्यकता वाले (दिव्यांग) बच्चों के लिए कोई प्रभावी निगरानी प्रणाली मौजूद है?यह मामला ना केवल सीडब्ल्यूएसएम हॉस्टल की कार्यप्रणाली, बल्कि जिला प्रशासन और समाज कल्याण विभाग की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।जांच की मांग के साथ, अब यह देखना अहम होगा कि प्रशासन इस प्रकरण को कितनी संवेदनशीलता और पारदर्शिता से संभालता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें