Home CITY NEWS तामिया के आमाढाना में जर्जर प्राथमिक: बारिश में प्लास्टिक के सहारे चल...

तामिया के आमाढाना में जर्जर प्राथमिक: बारिश में प्लास्टिक के सहारे चल रही पढ़ाई, बच्चों की सुरक्षा खतरे में

तामिया के आमाढाना में जर्जर प्राथमिक
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा/तामिया।अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के तामिया विकासखंड अंतर्गत ग्राम आमाढाना स्थित प्राथमिक शाला इन दिनों बदहाली के आंसू बहा रही है। शिक्षा का यह मंदिर तामिया के आमाढाना में जर्जर प्राथमिक स्कूल अब खुद जीर्ण-शीर्ण हालत में बच्चों की पढ़ाई में बाधा बन गया है। भवन की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के मौसम में छत से टपकते पानी को रोकने के लिए शिक्षक और बच्चे प्लास्टिक (पॉलीथिन) का सहारा लेने को मजबूर हैं।स्कूल की दीवारों पर सीलन और काई जमी हुई है, जो स्पष्ट रूप से भवन की असुरक्षित स्थिति को दर्शाती है। इस खस्ताहाल भवन में बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य पर भी गंभीर खतरा मंडरा रहा है। एक ओर सरकार स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के दावे करती है, वहीं दूसरी ओर आमाढाना का यह विद्यालय शिक्षा व्यवस्था की हकीकत को उजागर कर रहा है।

स्थानीय ग्रामीणों और अभिभावकों का कहना है कि कई बार शिकायतों के बावजूद शिक्षा विभाग और प्रशासन ने स्कूल भवन की मरम्मत की ओर कोई ध्यान नहीं दिया। संकुल स्तर पर मरम्मत और रखरखाव की जिम्मेदारी निभाने में लापरवाही सामने आई है। ग्रामीणों की मांग है कि बच्चों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए प्राथमिक शाला आमाढाना के जर्जर भवन की तत्काल मरम्मत कराई जाए या फिर नया भवन निर्माण किया जाए।शिक्षा का यह मंदिर अब ज्ञान का प्रकाश फैलाने के बजाय बेबसी और लापरवाही की मिसाल बन चुका है। प्रशासन से अपील है कि इस गंभीर मामले पर संज्ञान लेते हुए बच्चों को एक सुरक्षित और प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें