सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के कार्यों की गति धीमी(MPRRDA WORK Stopped) भुगतान अटका तो निर्माण थमा है ग्रामीण भारत को सड़कों से जोड़ने के उद्देश्य से शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना इन दोनों संकटों के दौर से गुजर रही है बीते 9 से 10 माह से ठेकेदारों को भुगतान नहीं मिल पा रहा है रोड कांट्रेक्शन वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन कॉन्टैक्टर यूनियन के अध्यक्ष जरियाब खान यूनियन के पदाधिकारीयो ने दिनांक 23/06/2025 को महाप्रबंधक कविता पटवा को सभी कॉन्टैक्टरों के भुगतान के लिए आवेदन ज्ञापन दिया ठेकेदारों की समस्या का निराकरण नहीं होने के कारण मुख्य महाप्रबंधक मध्य प्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण जबलपुर मैं जाकर आवेदन पत्र क्रमांक 1 दिनांक 25/06/2025 आवेदन पत्र के माध्यम से निवेदन किया लेकिन हर बार की तरह उन्हें सिर्फ आश्वासन दिया गया।
ठेकेदारों की पीड़ा : ठेकेदारों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमें 9 से 10 माह का भुगतान नहीं मिला इसे जरूरी कार्य अधूरे हैं इससे विकास कर प्रभावित हो रहे हैं हम अपने सुपरवाइजर मजदूर और इंजीनियरों को सैलरी नहीं दे पा रहे हैं प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना भुगतान अटका तो निर्माण थमा है यदि कोई निर्माण कार्य ठेकेदारों के द्वारा एक हफ्ते भी देरी से होता है तो विभाग के द्वारा 10% की पेनल्टी वसूली की जाती है और विभाग 8 से 10 माह हो जाने पर भी भुगतान नहीं दे रहा है तो क्या अब ठेकेदारों को रुके हुए भुगतानों का 10% भुगतान अधिक दिया जाएगा भुगतान करने के लिए प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण असफल और विवश दिखाई पड़ रहा है ठेकेदारों की पीड़ा और उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है विवश होकर ठेकेदारों ने सीधे माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी से गुहार लगाई है अब ठेकेदारों को प्रधानमंत्री मोदी जी से उम्मीदें हैं।