Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: जर्जर स्कूल भवनों की जांच के निर्देश, आयुक्त जनजातीय विभाग ने...

छिंदवाड़ा: जर्जर स्कूल भवनों की जांच के निर्देश, आयुक्त जनजातीय विभाग ने बरसात में हादसों से बचाव के लिए उठाया सख्त कदम

आयुक्त जनजातीय विभाग
WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, — बरसात के मौसम को देखते हुए जनजातीय कार्य विभाग छिंदवाड़ा ने जर्जर स्कूल भवनों की जांच के निर्देश , सभी विकासखंडों की विभागीय शैक्षणिक संस्थाओं की सुरक्षा और स्थिति को लेकर गंभीर रुख अपनाया है। सहायक आयुक्त सतेन्द्र सिंह मरकाम द्वारा विकासखंड शिक्षा अधिकारियों, एकलव्य विद्यालय प्राचार्यों, कन्या शिक्षा परिसर, आश्रम, छात्रावास, प्राथमिक, माध्यमिक, हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक शालाओं के प्रमुखों को सख्त निर्देश जारी किए गए हैं।

निर्देशों के अनुसार, सभी संस्थानों को तत्काल निरीक्षण कर यह सुनिश्चित करना है कि उनके भवन संचालन योग्य हैं या नहीं। यदि कोई भवन जर्जर अवस्था में पाया जाता है अथवा वह शाला संचालन के लिए अनुपयुक्त है, तो उसका स्थल पंचनामा, कारण सहित प्रतिवेदन एवं प्रस्ताव तैयार कर तीन दिवस की भीतर विकासखंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

इस संबंध में हाल ही में झालावाड़ा (राजस्थान) में हुई दुर्घटना को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि यदि निरीक्षण के बाद रिपोर्ट नहीं दी जाती या किसी संस्था में भविष्य में कोई अप्रिय घटना घटती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित संस्था प्रमुख की होगी।इसके अलावा, समस्त अधिकारियों के साथ VC (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से भी विस्तृत चर्चा की गई है, ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना से पहले ही सतर्कता बरती जा सके और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें