Home CITY NEWS MPRRDA: GM कविता पटवा पर नियमो को ताक पर रख संविदा कर्मचारियो...

MPRRDA: GM कविता पटवा पर नियमो को ताक पर रख संविदा कर्मचारियो के स्थानतरण कराने का आरोप

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस पांढुरना Iमध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण (एमपीआरआरडीए) छिंदवाड़ा में पदस्थ GM कविता पटवा औऱ मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारी अल्प वेतन पर गुज़ारा कर रहे संविदा कर्मचारियों के स्थानांतरण के चलते एक बार फिर सवालों के घेरे में हैं Iइस बार GM मैडम द्वारा अपने कृपा पात्र कर्मचारियों को बचाते हुए नियम विरुद्ध तरीके से संविदा कर्मचारियों का स्थानतरण मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ अधिकारियो से सांठ गाँठ कर पांढुरना करवा दिया गया हैं I

GM मैडम की कार्यप्रणाली पहले भी विवादित रहीं हैं I एमपी ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण भोपाल के आदेशानुसार इकाई 2 छिंदवाड़ा को पुनर्गठित कर नवीन ज़िला पांढुरना कि इकाई बनाया जाकर स्टॉफ सहित ट्रांसफर कि कार्यवाही कि जानी थी, किन्तु GM महोदया द्वारा अपने कृपा पात्र अधिकारी कर्मचारियों को बचाने के लिए मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो से सांठ गाँठ कर नियम विरुद्ध तरीके से कुछ संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण पांढुरना करवा दिया गया हैं I

जिसके कारण अल्प वेतन में गुज़ारा कर रहें कुछ संविदा कर्मचारियों सहित उनका परिवार औऱ परिवार के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुईं हैं IGM कविता पटवा के कृपा पात्र अधिकारी औऱ कुछ संविदा कर्मचारियों को अपनी मनमानी करके रोके रखने कि व्यवस्था प्रशासनिक स्तर पर बनाई गयीं थी, जो कारगर रही I

कुछ संविदा कर्मचारियों ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि GM मैडम की अनुशंसा पर ऐसे संविदा कर्मचारियों का स्थानांतरण पांढुरना किया गया, जिनका नियमानुसार स्थानांतरण होना ही नहीं चाहिए था I पूर्व में मुख्यालय भोपाल द्वारा ज़ारी आदेश, में भी स्पष्ट तौर पर इकाई 2 छिंदवाड़ा को पांढुरना की पुनर्गठित इकाई दर्शाया गया हैं, जिसके अनुसार इकाई 2 के अधिकारी औऱ संविदा कर्मचारियों को ही पांढुरना स्थानांतरित किए जाना था I

इस आशय का निवेदन वरिष्ठ अधिकारी से किया गया है लेकिन GM मैडम की मनमानी के चलते एकतरफा आदेश जारी कर कुछ संविदा कर्मचारियों को स्थानांतरित कर दिया गया हैं, जिसकी उच्च स्तरीय जाँच होने योग्य है Iलेकिन इस घटनाक्रम औऱ शोषण के विरुद्ध मुख्यालय भोपाल के जवाबदार अधिकारी भी चुप्पी साधे बैठे हैं I यहाँ तक की GM के कृपा पात्र सहायक प्रबंधक मनीष साहू कटनी स्थानांतरण उपरांत भी मैडम के आदेशानुसार चौरई ब्लॉक छिंदवाड़ा मे ही कार्यरत हैं I इन परिस्थितियो से स्पष्टतया कहा जा सकता हैं की GM श्रीमति कविता मैडम के संरक्षित औऱ कृपा पात्र रोकें गये अधिकारी औऱ कर्मचारी भविष्य में व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार ज़ारी रखेंगे I

गौरतलब हैं की छिंदवाड़ा इकाई में GM कविता पटवा के पास पूर्व में छिंदवाड़ा 2का भी प्रभार था इनके द्वारा आवश्यकता से अधिक या अतिशेष कर्मचारियों को संलग्न रखा गया हैं औऱ तो औऱ इन्हे बचाए रखने के लिए औऱ कर्मचारियों की अतिशेष संख्या को छिपाने के लिए सेवनिवृत्ती उपरांत रखें जाने वाले सहायक ग्रेड 2 औऱ 3 की नियुक्ति न करने का हवाला देकर इन्हीं अतिशेष कर्मचारियों से सहायक ग्रेड 2 औऱ 3 के कार्य लिए जा रहें हैं, वही सेवनिवृत्ती उपरांत संविदा पर पदस्थ सहायक ग्रेड 2 को भी पांढुरना स्थानांतरण दे दिया गया हैं I ये सभी कृत्य कहीं न कहीं मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण छिंदवाड़ा में जाँच के बिंदु बन गये हैं ओर कर्मचारियों ने मांग की है कि नए सिरे से युक्तियुक्त कारण किया जाए।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें