Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में आदिवासी छात्रावास अधीक्षक शराब पार्टी मामले में निलंबित, सोशल मीडिया...

छिंदवाड़ा में आदिवासी छात्रावास अधीक्षक शराब पार्टी मामले में निलंबित, सोशल मीडिया वीडियो से खुला मामला

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश – जनजातीय कार्य विभाग के अधीन संचालित आदिवासी जूनियर बालक छात्रावास, लहगडुआ के अधीक्षक श्री अनिल सोलंकी (मूल पद प्राथमिक शिक्षक) को शराब पीने और पार्टी करने के मामले में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई तब की गई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्हें छात्रावास परिसर में शराब पार्टी करते हुए देखा गया।

यह आचरण उनके पद की गरिमा और जिम्मेदारियों के विपरीत पाया गया। कलेक्टर कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, श्री सोलंकी का यह कृत्य “मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1965” के नियमों का उल्लंघन है, जो गंभीर अनुशासनहीनता और कदाचरण की श्रेणी में आता है।इसके चलते उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी, तामिया नियत किया गया है। साथ ही, उन्हें नियमानुसार भत्तों की पात्रता रहेगी।प्रशासन ने यह स्पष्ट किया है कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। मामला अब प्रशासनिक जांच के अधीन है, और आगे की कार्रवाई जांच रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें