Home AGRICULTURE अमरवाड़ा: तीन दिनों में 11हजार 108 किसानों को बांटी गई 22 हजार...

अमरवाड़ा: तीन दिनों में 11हजार 108 किसानों को बांटी गई 22 हजार 572 बोरी यूरिया

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

बनाई गई है सभी केंद्रों में खाद वितरण की समुचित व्यवस्था

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी): मक्के की फसल में यूरिया खाद की वर्तमान में टॉप ड्रेसिंग करने के लिए आवश्यकता है जिसके चलते किसानों द्वारा लगातार यूरिया की मांग की जा रही थी किसानों की मांग को देखते हुए जिला अधिकारी शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर एवं उपसंचालक कृषि जितेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में अमरवाड़ा में विगत तीन दिनों में 11 हजार108 कृषकों को 22 हजार572 बोरी यूरिया वितरित की गई है जिलाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की आगामी दिनों में छिंदवाड़ा जिले में और 07 यूरिया आना है यूरिया की आपूर्ति लगातार होती रहेगी

अनुविभागीय अधिकारी हेमकरण धुर्वे के द्वारा जानकारी दी गई है कि किसान यूरिया के लिए परेशान हो रहे थे लगातार तीन दिनों से मार्केटिंग सोसायटी के माध्यम से कृषि उपज मंडी अमरवाड़ा, डीएमओ गोदाम हिवरासनी एवं विभिन्न सहकारी समितियों एवं खाद बीज दुकानदार के माध्यम से प्रशासन की देखरेख में लगातार यूरिया बांटी गई है जिससे किसानों को यूरिया उपलब्ध हुई है और आगे भी लगातार यूरिया की आपूर्ति होती रहेगी

अनुविभागीय अधिकारी कृषि नीलकंठ पटवारी एवं वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अनीता डेहरिया के द्वारा जानकारी दी गई है सभी वितरण केंद्रों में कुल मिला कर पहले दिन दिनांक 21 जुलाई दिन सोमवार को 3395 किसानों को 6890 बोरी यूरिया दी गई दूसरे दिन दिनांक 22 जुलाई दिन मंगलवार को 3704 किसानों को 7408 बोरी यूरिया और आज 23 जुलाई दिन बुधवार को अमरवाड़ा विकास खण्ड में 4009 किसानों को 8274 बोरी यूरिया वितरित की गई वहीं हर्रई विकास खण्ड में आज 1280 किसानों को 3 हजार 80 बोरी यूरिया वितरित की गई

किसान ना करें अत्यधिक मात्रा में यूरिया का प्रयोग

कृषि विभाग के द्वारा किसानों को सलाह दी गई है कि किसान प्रति एकड़ 25 किलोग्राम की दर से ही यूरिया प्रयोग करे उक्त मात्रा ही एक एकड़ क्षेत्रफल के लिए पर्याप्त होती है अत्यधिक मात्रा में यूरिया का उपयोग करने से डाली गई अतिरिक्त मात्रा वायुमंडल में लीन हो जाती हैं

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें