Home CITY NEWS Chhindwara नगर निगम ने गिराया जर्जर भवन

Chhindwara नगर निगम ने गिराया जर्जर भवन

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय के आदेश पर निगम के अतिक्रमण दल एवं pwd शाखा द्वारा छोटी माता वार्ड क्रमांक 31 गोलगंज स्थित जीर्ण शीर्ण भवन को ध्वस्त किया गया। इस भवन में श्री विद्यापीठ, संस्कृत पुस्तकोन्ति सभा, निवासी मोहल्ला तरहटी परगना जिला-इटावा उत्तरप्रदेश , अभय कोठारी, हिमेश शुक्ला , दीप गुप्ता (गणेश इलेक्ट्रानिक्स) निवासरत थे। वार्ड क्रमांक 31 छोटी माता मंदिर वार्ड गोलगंज छिन्दवाड़ा में स्थित उक्त भवन जिसका भवन क्रमांक 620 नजूल सीट नं. 17, भूखंड क्रमांक 171/1,174/1, मे स्थिति था। इस भवन को तोड़ने के पूर्व नगर निगम द्वारा नोटिस जारी कर बताया गया था कि उक्त भवन जीर्ण शीर्ण अवस्था में है। जिसकी दीवारे क्षतिग्रस्त एवं जर्जर हो चुकी हैं। नोटिस जारी होने एवं पर्याप्त अवसर देने के बाद भी उक्त भवन को हटाने की कार्यवाही निवासियों द्वारा नहीं की गई। भवन के अचानक धराशायी होने से जनधन की हानि होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए उक्त भवन को जेसीबी मशीन की सहायता से हटाया गया।

सीवर लाइन कार्य को लेकर महापौर विक्रम अहके सख्त, आयुक्त को लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन की राशि काटने के दिए निर्देश

छिंदवाड़ा। नगर निगम छिंदवाड़ा क्षेत्र में सीवर लाइन डालने का कार्य कर रही लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन कंपनी के प्रति नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए महापौर विक्रम अहके ने सख्ती दिखाते हुए कार्य ठीक करने की हिदायत दी एवं सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय की उपस्थिति में निगम मुख्यालय में आयोजित एक समीक्षा बैठक में कंपनी के कार्यों की स्थिति पर चर्चा करते हुए निर्देश जारी किए गए।

महापौर विक्रम अहके ने कहा कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन द्वारा सड़कों को खोदकर सीवर लाइन बिछाने के बाद उनका समुचित रिस्टोरेशन (पुनः निर्माण) कार्य ठीक से नहीं किया जा रहा, जिससे नागरिकों को परेशानी हो रही है। इस पर महापौर ने निर्देशित किया कि सीवर लाइन डालने के बाद सड़क रिस्टोरेशन का कार्य सावधानीपूर्वक एवं तय मानकों के अनुसार किया जाए, जिससे नागरिकों को असुविधा ना हो। कार्य प्रारंभ करने से पहले संबंधित वार्ड के पार्षद और उपयंत्री को सूचित करना अनिवार्य होगा, जिससे क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी कार्य की निगरानी कर सकें।

महापौर विक्रम अहके के निर्देश पर आम नागरिकों की शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु टोल फ्री नंबर 1800-233-4008 जारी किया गया है, जिस पर नागरिक सीधे अपनी शिकायतें दर्ज कर सकते हैं। बैठक में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय, कार्यपालन यंत्री हिमांशु अतुलकर, सहायक यंत्री ब्रजेश पांडे, विवेक चौहान सहित निगम के समस्त उपयंत्री एमपीयूसीसी पीआईयू से डीपीएम लीलाधर द्विवेदी, राहुल ताम्रकार, अर्चना सिंह ठाकुर एवं लक्ष्मी सिविल इंजीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर भीम सिंह सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

*कार्यों पर असंतोष, भुगतान में कटौती के निर्देश*महापौर विक्रम अहके ने अब तक हुए कार्यों को “असंतोषजनक” बताते हुए नाराजगी व्यक्त की और नगर निगम आयुक्त को स्पष्ट निर्देश दिए कि लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन को भुगतान की जाने वाली राशि में अनुपातिक कटौती की जाए। उन्होंने कहा कि जब तक गुणवत्ता में सुधार नहीं होगा, तब तक निगम की ओर से कोई अतिरिक्त भुगतान नहीं किया जाएगा।

*जल प्रदाय लाइन को क्षतिग्रस्त न करें*सीवर लाइन डालने के दौरान शहर की जल आपूर्ति व्यवस्था पर असर न पड़े, इसके लिए भी विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। महापौर ने कहा कि सीवर गड्ढे की खुदाई के दौरान जल प्रदाय की लाइन क्षतिग्रस्त न हो, इसके लिए लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के तकनीकी अधिकारी कार्य की सतत निगरानी करें।*पारदर्शिता और जवाबदेही पर जोर*महापौर और आयुक्त दोनों ने स्पष्ट किया कि शहर के बुनियादी ढांचे से जुड़े कार्यों में कोई लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। नागरिकों की सुविधा और शिकायतों के समाधान को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी और तय समयसीमा में गुणवत्ता के साथ कार्य नहीं होने पर लक्ष्मी कंस्ट्रक्शन के खिलाफ अनुबंध की शर्तों अनुसार कठोर कार्रवाई भी की जा सकती है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें