Home CITY NEWS शासकीय विधि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग का हुआ शुभारंभ

शासकीय विधि महाविद्यालय में विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग का हुआ शुभारंभ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

“शिक्षा ही समाज को दिशा देती है”- कलेक्टर श्री सिंह

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा// शासकीय विधि महाविद्यालय, काराबोह छिंदवाड़ा में आज विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग (यू.टी.डी.) का शुभारंभ हुआ। यह शुभारंभ कुलगुरु प्रो. इन्द्र प्रसाद त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के करकमलों से संपन्न हुआ। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती की विधिवत पूजा-अर्चना से की गई।

इस अवसर पर एसडीएम सुधीर जैन, प्रभारी कुलसचिव डॉ. युवराज पाटिल, यू.टी.डी. प्रभारी डॉ. जे.के. वाहने, परीक्षा नियंत्रक डॉ. धनाराम, सहायक कुलसचिव दशरथ सिंह गौड़, वैदूर्यमणि तिवारी, अंजली चौहान, डॉ. बी.के. अकोदिया (प्राचार्य, शासकीय विधि महाविद्यालय छिंदवाड़ा) सहित विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

विश्वविद्यालय शिक्षण विभाग में इस सत्र से बी.ए., बी.एससी., एल.एल.एम., बी.टेक (एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग एवं कंप्यूटर साइंस) तथा बी.फार्मा जैसे पाठ्यक्रम प्रारंभ किए जा रहे हैं। इन सभी पाठ्यक्रमों की कक्षाएं शासकीय विधि महाविद्यालय काराबोह परिसर में संचालित होंगी। प्रवेश प्रक्रिया जारी है और बी.फार्मा में प्रवेश केवल तकनीकी शिक्षा संचालनालय के माध्यम से ऑनलाइन किया जाएगा। प्रवेश की अंतिम तिथि 30 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई कार्य नहीं होता। शिक्षा ही वह माध्यम है, जिससे मानव संसाधन को कुशल, सक्षम और सशक्त बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक संभावनाएं हैं, और यदि ईमानदारी व समर्पण से कार्य किया जाए, तो यह शैक्षणिक परिसर प्रदेश ही नहीं, पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान बना सकता है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें