–नागपुर व जबलपुर से संचालित होने वाली ट्रेनों को छिन्दवाड़ा होकर संचालित करने की रखी मांग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केन्द्रीय रेल मंत्री को अति महत्वपूर्ण पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने नागपुर एवं जबलपुर से होकर चलने वाली ट्रेनों को छिन्दवाड़ा होकर संचालित करने की मांग रखी है। नागपुर व जबलपुर होकर गुजरने वाली ट्रेनों को छिन्दवाड़ा होकर संचालित किए जाने की लगातार उठ रही मांगों को दृष्टिगत रखते हुए कमलनाथ ने केन्द्रीय रेल मंत्री को पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने चार ट्रेनों को छिन्दवाड़ा से होकर संचालित करने की मांग की है। इन सभी एक्सप्रेस ट्रेनों के संचालित होने से जहां एक ओर छिन्दवाड़ा जंक्शन पर रोजगार व व्यापार के नए अवसर उपलब्ध होंगे साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा होगा।
श्री नाथ ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखे पत्र में उल्लेख किया कि छिन्दवाड़ा जिले की सेवा करते हुए 45 वर्ष बीत चुके हैं, इसीलिये इस क्षेत्र की आवश्यकताओं व आमजन की आकांक्षाओं से भली भांति परिचित हूं। श्री नाथ ने अपने पत्र में आगे लिखा कि नागपुर-पांढुर्ना-खंडवा श्री दादाजी धूनीवाले धाम (दादा धाम एक्सप्रेस) कोराना संक्रमण काल से बंद है। जिसके चलते दादा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अविलम्ब इस ट्रेन को पुन: प्रारंभ किया जावे।
नागपुर, इटारसी व जबलपुर होकर चलने वाली एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों को सिवनी होते हुए छिन्दवाड़ा से प्रारंभ कर या फिर वहीं समाप्त किया जा सकता है। ऐसा करने से आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र में रेल सुविधा का विस्तार होगा साथ ही यात्रियों का सफर भी आसान हो जाएगा।
श्री नाथ ने इन ट्रेनों को छिन्दवाड़ा से होकर संचालित किए जाने की ओर भी ध्यानाकार्षण कराया है। जिसमें
(1)ट्रेन क्रमांक 18110- इतवारी-टाटा नगर ( टाटा नगर एक्सप्रेस)
(2)ट्रेन क्रमांक 12140- नागपुर-मुंबई (सेवाग्राम एक्सप्रेस)
(3)ट्रेन क्रमांक 15206- जबलपुर-लखनऊ (चित्रकूट एक्सप्रेस)
(4)ट्रेन क्रमांक 20151- रीवा-पुणे (रीवा सुपर फॉस्ट एक्सप्रेस) इनके अतिरिक्त जबलपुर-सिवनी-छिन्दवाड़ा-नागपुर ट्रेन क्रमांक 59396 को सिवनी-बैतूल पैसेंजर को आमला जंक्शन तक विस्तारित किया जाना यात्रियों के हित में होगा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी पत्र के अंत में अनुरोध पूर्वक कहा कि छिन्दवाड़ा और सिवनी के रास्ते इन सेवाओं का विस्तार व मार्ग परिवर्तन करने से न केवल यहां की आबादी के एक बड़े हिस्से को लाभ होगा, बल्कि क्षेत्र का आर्थिक विकास और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।