Home CITY NEWS छिंदवाड़ा:संगठित सूर्यवंशी समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए बैठक संपन्न...

छिंदवाड़ा:संगठित सूर्यवंशी समाज की परिकल्पना को साकार करने के लिए बैठक संपन्न हुई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

विभिन्न सामाजिक और संगठनआत्मक विषयों पर हुआ मंथन

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: (रिपोर्ट आलोक सूर्यवंशी) आज सूर्यवंशी वेलफेयर सोसायटी की परिकल्पना को साकार करने के लिए संगठनात्मक बैठक होटल देव में आयोजित हुई

जिसमें जिले में निवासरत सूर्यवंशी परिवार के लोग सम्मिलित हुए, उपस्थित लोगों ने संस्था का नाम ,गठन, उद्देश्य व संगठन के मजबूत विकास के संबंध में अपनी बातें खुले मंच में रखीं

उपस्थित सभी सामाजिक महानुभावों के द्वारा अपने-अपने विचार साझा किए जिसमें सभी ने एक स्वर से समाज को संगठित कर एक कल्याणकारी समाजसेवी संस्था के रूप में विकसित करने पर जोर दिया

आगामी दिनों में सूर्यवंशी कलार समाज द्वारा किये जाने वाले सामाजिक हित के सेवा कार्यों के क्रियान्वयन में सबकी सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु एक पृष्ठभूमि तैयार करने का प्रयास किया जा रहा हैं जिसमें सभी स्वजातिय बंधुओं से संघटनात्मक विकास के लिए यथा समर्थ अपनी सहभागिता देते हुए प्रचार प्रसार कर सूर्यवंशी कलार समाज के प्रत्येक परिवार तक अपनी समाज सेवी विचारधारा को पहुंचाये और समाज के विकास में अपना योगदान दे

सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी के गठन एवं आगामी कार्यक्रमो के लिए आज संपन्न हुई बैठक में सदस्यों द्वारा दिए गए सुझाव निम्नानुसार रहे……:-

  • 1. आकाश सूर्यवंशी – सोसाइटी के गठन का उद्देश्य ,समाज के वांछित एवं गरीब वर्ग तक सहायता पहुंचाना हो।
  • 2. विनोद सूर्यवंशी- ग्रुप के उद्देश्य ,आगामी कोर कमेटी पर सुझाव एवं आपके द्वारा समाज के कक्षा 8वीं ,10वी एवं 12वीं के गरीब प्रतिभावान 6 बच्चों के लिए 30000 रुपए प्रतिवर्ष की स्कॉलरशिप सूर्यवंशी सोशल वेलफेयर सोसाइटी के नाम से देने की घोषणा।
  • 3. श्री चौधरी -समाज के लोगों को आर्थिक रूप से आगे बढ़ाने में सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी का योगदान संबंधी सुझाव।
  • 4. शरद सूर्यवंशी – समाज के लोगों को राजस्व विभाग संबंधी कार्यों में सहयोग देने एवं समाज द्वारा आगामी कार्यक्रमो में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षरोपण का सुझाव।
  • 5. आलोक सूर्यवंशी – सूर्यवंशी समाज की जनगणना संबंधी डाटा कलेक्शन का सुझाव।
  • 6. दीपक सूर्यवंशी -सोशल मीडिया द्वारा समाज के कार्यक्रमो का प्रचार प्रसार संबंधी सुझाव।
  • 7. राधेश्याम सूर्यवंशी – सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी के अंतर्गत ही सूर्यवंशी वर्किंग कमेटी के गठन संबंधी एवं वार्ड व गांव स्तर पर कमेटी बनाने का सुझाव।
  • 8. मुकेश सूर्यवंशी- विधानसभावार जिम्मेदारी तय करने एवं महिला शक्तियों की इस वेलफेयर सोसाइटी में सहभागिता बढ़ाने संबंधी सुझाव।
  • 9. हरीश सूर्यवंशी – अलग अलग क्षेत्रों के हिसाब से समाज के कार्यों की जिम्मेदारी तय करने संबंधी सुझाव।
  • 10. देवीप्रसाद सूर्यवंशी – समाज की कोर कमेटी बनाने एवं कमेटी के गठन उपरांत रजिस्ट्रेशन संबंधी सुझाव।
  • 11. पवन सूर्यवंशी – कमेटी के नाम में संशोधन एवं राजनीतिक रूप से भी समाज के लोगों का प्रतिनिधित्वय बढ़ाने संबंधी सुझाव।
  • 12. रणवीर सूर्यवंशी – समाज के अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत समाज के सदस्यों का आपसी सहभागिता बढ़ाना एवं इसे लोगों की डायरेक्टरी तैयार कर आपसी संपर्क बढ़ाना।
  • 13. गगन चौधरी – मतभेदों से दूर रहना एवं कमेटी का उद्देश्य समाज के लोगों के साथ साथ अन्य समाज के लोगों का भी उत्थान हो,पर जोर।
  • 14. देवेंद्र सूर्यवंशी – आभार उद्बोधन एवं आगामी सहस्त्रबाहु जयंती पर जोरदार,बड़े आयोजन करने संबंधी सुझाव।
  • 15. प्रेमनारायण जैसवाल- आपसी सहयोग और सहभागिता बढ़ाने संबंधी सुझाव।
  • 16. सुभाष सूर्यवंशी – समिति बनाने , समाज के लिए फंड रेस करने एवं प्रतिभावान बच्चों के साथ साथ समाज के गरीब बच्चों के उत्थान के बड़े कदम समाज द्वारा उठाए जाने पर जोर।
  • 17. योगेंद्र सूर्यवंशी- आगामी समय में बनने वाली समाज की कोर कमेटी बनने का आधार आर्थिक रूप से न होकर समाज उत्थान की भावना वाले लोगों की हो।
  • 18. दिनेश सूर्यवंशी – नकारात्मक लोगों को कमेटी से दूर रखने संबंधी सुझाव
  • 19. मनीष सूर्यवंशी -आपके द्वारा आपके कार्यरत विभाग भारतीय रेलवे में समाज के लोगों की मदद देने ,संबंधी योगदान।
  • 20. केसरी नंदन सूर्यवंशी – सूर्यवंशी वेलफेयर कमेटी द्वारा समय समय पर छोटी छोटी गतिविधियां जैसे रक्तदान,वृक्षारोपण करने एवं आधार बेस रजिस्ट्रेशन का सुझाव।
  • 21. कुबेर सूर्यवंशी – सबको साथ लेकर समाज के लिए काम करने का सुझाव।
  • 22. गौरव चौधरी – कमेटी के स्वरूप पर चर्चा,सदस्यों द्वारा एक दूसरे के लिए अपनी अपनी फील्ड में आपसी सहयोग बढ़ाने का सुझाव।
  • 23. सुदीश सूर्यवंशी(वाडा वाले) -समाज की कोर कमेटी आगामी समय में अपने स्तर पर समाज के लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं भी दूर कर सके ,ऐसा कमेटी का स्वरूप हो,पर सुझाव।
  • 24. पंकज सूर्यवंशी- आगामी समय में आपके द्वारा समाज के 100 बच्चों को फ्री कोचिंग सूर्यवंशी वेलफेयर सोसाइटी के नाम से देने की घोषणा।
  • 25. राजकुमार सूर्यवंशी – कमेटी द्वारा आगामी समय में कमेटी के फंड द्वारा समाज के प्रतिभावान और गरीब बच्चों की शिक्षा पर जोर दिए जाने संबंधी सुझाव।
  • 26. कमलेश सूर्यवंशी – आपकी फील्ड एल.आई.सी. से संबंधित समाज के लोगों को निशुल्क सेवा प्रदान करना एवं आगामी समय पर होने वाले डेटा कलेक्शन (गृहग्राम पटपड़ा) में सहभागिता प्रदान करना ।
  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें