Home CITY NEWS खबर का असर: खूमकाल-मोरछी मार्ग का ठेका निरस्त, बिछुआ पैकेज MP07PT 54पर...

खबर का असर: खूमकाल-मोरछी मार्ग का ठेका निरस्त, बिछुआ पैकेज MP07PT 54पर भी होगी कार्रवाई

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़कों को लेकर की गई खबर का असर अब स्पष्ट दिखाई दे रहा है। खूमकाल से मोरछी तक जाने वाले मार्ग पर निर्माण कार्य का ठेका अन्नपूर्णा ट्रेडर्स सारणी को दिया गया था। महाप्रबंधक कविता पटवा द्वारा ठेकेदार की लापरवाही के चलते ठेका निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।ग्रामीणों एवं सरपंचों का कहना है कि इस सड़क पर वर्षों से मेंटेनेंस नहीं हुआ और बीटी रिन्यूअल के लिए कार्य आदेश होने के बावजूद ठेकेदार ने कोई काम शुरू नहीं किया। इससे ग्रामीणों को भारी आवागमन समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था।

स्थानीय सरपंचों व ग्रामीणों द्वारा यह मुद्दा जिला कलेक्टर के समक्ष प्रमुखता से उठाया गया, साथ ही समाचार माध्यमों में इसके प्रकाशित होने के बाद त्वरित कार्रवाई की गई। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जल्द ही इस सड़क के लिए नई निविदा जारी की जाएगी और नई एजेंसी द्वारा बीटी रिन्यूअल का कार्य कराया जाएगा।

इसी प्रकार बिछुआ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले पैकेज नंबर MP07PT054 में भी बीटी रिन्यूअल का कार्य आदेश दिया गया था। लेकिन ठेकेदार की लापरवाही के चलते आज तक कोई कार्य नहीं हुआ है, और सड़के खराब हो गई है जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पैकेज का भी ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और जल्द ही नई एजेंसी की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि लापरवाह ठेकेदारों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा।

जिले में हुई टीएल मीटिंग (Time Limit Meeting) में कलेक्टर महोदय द्वारा भी निर्देशित किया गया है कि लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। उसी के अनुपालन में विभाग सक्रिय होकर सभी असंतोषजनक कार्यों की समीक्षा कर रहा है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें