सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।जिले के जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा गंगवानी से आलमोद तक सड़क निर्माण कार्य का ठेका केजीएन कंस्ट्रक्शन को दिया गया था। इस मार्ग के बीटी रिनुअल हेतु महाप्रबंधक कविता पटवा द्वारा कार्यादेश भी जारी किया गया था।
हालांकि, ठेकेदार द्वारा निर्धारित समयसीमा में निर्माण कार्य पूर्ण नहीं किया गया, पहाड़ी इलाके में बीटी का कार्य किया गया था जो अधिक बारिश के कारण बार बार खराब हो जाता हैं उन स्थानों पर सीसी रोड बनाने की मांग स्थानीय लोग लम्बे समय से कर रहे हैं जिससे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों में भारी नाराजगी देखी गई। ग्राम गंगवानी के सरपंच व ग्रामवासियों ने कई बार कलेक्टर से शिकायत की और सड़क की खराब स्थिति पर ध्यान देने की मांग की।सड़क पहाड़ी क्षेत्र से होकर गुजरती है और भारी बारिश के चलते बार-बार बह जाती है, जिससे आवागमन बाधित होता है।

ग्राम सरपंच का कहना है कि क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति को देखते हुए बीटी रोड के स्थान पर सीसी सड़क (कांक्रीट रोड) बनाना आवश्यक है।लेकिन विभाग द्वारा सीसी सड़क के बजाय केवल बीटी रिनुअल कार्य की योजना बनाई गई थी, जो न तो शुरू हुआ और न ही ग्रामवासियों की जरूरतों के अनुरूप था। इस लापरवाही के चलते ठेका निरस्त कर दिया गया है।ग्रामवासियों की मांग है कि जल्द से जल्द सीसी रोड निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि बरसात के मौसम में उन्हें आवागमन में कोई समस्या न हो।