Home AGRICULTURE अमरवाड़ा: जल्द मिलेगी किसानों को यूरिया

अमरवाड़ा: जल्द मिलेगी किसानों को यूरिया

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

भारतीय किसान संघ द्वारा जिलाधिकारी को किसानों की समस्या से कराया गया अवगत

सतपुड़ा एक्सप्रेस अमरवाड़ा:भारतीय किसान संघ से आलोक सूर्यवंशी द्वारा अन्य किसानों के साथ कलेक्टर शीलेंद्र सिंह से भेंट कर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई यूरिया की समस्या मूंग स्लॉट बुकिंग साथ ही और भी अन्य समस्याओं से अवगत कराया

यूरिया की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है किसान घबराएं नहीं

जिला अधिकारी द्वारा बताया गया कि यूरिया की रैक आ गई है परिवहन होने के उपरांत सोमवार से किसानों को यूरिया मिलना शुरू हो जाएगी किसान यूरिया खाद के लिए परेशान न हो 10000 मेट्रिक टन यूरिया जिले में आना है सभी किसानों को जरूरत के अनुसार खाद उपलब्ध कराई जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई विक्रेता निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर बिक्री करता है तो उसकी शिकायत करें उसके ऊपर त्वरित कार्रवाई की जाएगी

मूंग स्लॉट बुकिंग में हो रही हैं समस्या

भारतीय किसान संघ द्वारा किसानों को मूंग विक्रय हेतु स्लॉट बुक करने में समस्या आ रही है जिस पर श्री सिंह द्वारा स्लॉट बुकिंग होने की बात कही और किसान स्लॉट बुक करे किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी । फिर भी यदि कोई समस्या आ रही है तो उसका त्वरित निदान किया जाएगा

यूरिया वितरण की नई व्यवस्था होगी

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व हेमकरण धुर्वे द्वारा यह जानकारी दी गई की शनिवार रविवार यूरिया वितरण बंद रहेगा किंतु सोमवार से यूरिया वितरण किया जाएगा सभी सहकारी समीतियों मे ओर नगद विक्री केंद्र मंडी परिसर अमरवाड़ा में सुबह 10 बजे से रसीद काटी जाएगी एवं जिसकी रसीद कटेगी उसे हिवरासनी गोदाम से यूरिया उठाना होगा किसान व्यवस्थाओं में सहयोग करें एवं किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं सभी को उपलब्धता के अनुसार यूरिया दी जावेगी

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें