Home CITY NEWS चौरई में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: उपयंत्री और रोजगार सहायक 30,000 रुपये रिश्वत...

चौरई में रिश्वतखोरी का भंडाफोड़: उपयंत्री और रोजगार सहायक 30,000 रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

छिंदवाड़ा जिले के चौरई में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर की कार्रवाई, उपयंत्री नीरज डेहरिया और रोजगार सहायक आशीष शर्मा को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। जानिए पूरा मामला।

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के चौरई में भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) जबलपुर की टीम ने ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के उपयंत्री और ग्राम रोजगार सहायक को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार आरोपी और रिश्वत राशि:

1. नीरज डेहरिया, पिता जी.एल. डेहरिया — उपयंत्री, जनपद पंचायत चौरई — रिश्वत राशि: ₹25,000/-

2. आशीष शर्मा, पिता श्री विजय शर्मा — ग्राम रोजगार सहायक, ग्राम पंचायत खिरखिरी — रिश्वत राशि: ₹5,000/-

घटना का विवरण:प्रार्थी लालजी सोलंकी, निवासी ग्राम खिरखिरी, तहसील चौरई ने 15 जुलाई 2025 को आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ जबलपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, उनकी भाभी आरती वर्मा, ग्राम पंचायत खिरखिरी की सरपंच हैं। पंचायत के तहत हुए नाली व सड़क निर्माण कार्य के निरीक्षण और पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के एवज में उपयंत्री नीरज डेहरिया ने ₹50,000 और ग्राम रोजगार सहायक आशीष शर्मा ने ₹15,000 की रिश्वत की मांग की थी।प्रार्थी ने अधिकारियों को रंगे हाथों पकड़वाने की मंशा जाहिर की, जिसके बाद शिकायत की प्रारंभिक जांच में आरोप सत्य पाए गए। स्पष्ट हुआ कि बिना रिश्वत लिए संबंधित अधिकारी अपने शासकीय कर्तव्यों का निर्वहन नहीं कर रहे थे।

रंगे हाथों गिरफ्तारी:आज 18 जुलाई 2025 को EOW जबलपुर की ट्रैप टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को चौरई कस्बे में एक ही स्थान पर रिश्वत की पहली किश्त लेते हुए पकड़ लिया। नीरज डेहरिया को ₹25,000 और आशीष शर्मा को ₹5,000 की नकद रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।

कार्रवाई में शामिल ट्रैप दल:प्रथम टीम: मनजीत सिंह, उप पुलिस अधीक्षक प्रेरणा पाण्डेय, निरीक्षक मोमेन्द्र कुमार मर्सकोले, निरीक्षकआरक्षक सगीर खान (चालक), आरक्षक सुमित पाण्डेय , ए.व्ही. सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, भूमेश्वरी चौहान, निरीक्षकप्र०आर० कयूम खान (चालक), आरक्षक सुमित रजक,महिला आरक्षक जसलीन कौर

जांच और जब्ती:आरोपियों से रिश्वत की राशि मौके पर ही बरामद की गई और विधिवत कानूनी कार्यवाही प्रारंभ की गई है।आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ की यह कार्रवाई सरकारी तंत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें