Home CITY NEWS छिंदवाड़ा में सड़क निर्माण और संधारण में अनियमितताएं, रोड कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन...

छिंदवाड़ा में सड़क निर्माण और संधारण में अनियमितताएं, रोड कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने सीजीएम कार्यालय जबलपुर में की शिकायत

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, मध्यप्रदेश।जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्यों में अनियमितताओं और संविदाकारों को आ रही समस्याओं को लेकर रोड कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन छिंदवाड़ा के पदाधिकारियों ने जबलपुर स्थित मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय (सीजीएम), मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण में शिकायत दर्ज कराई है।

पदाधिकारियों ने बताया कि छिंदवाड़ा जिले में अनेक सड़कों को बिना अनुमति के नल-जल योजना के लिए खुदा जा रहा है, जिससे शोल्डर, कैरेजवे और सीसी रोड बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो रही हैं। संविदाकारों ने कई बार स्थानीय महाप्रबंधक को शिकायत दी, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ।

सीजीएम जबलपुर कार्यालय को सौंपी गई समस्याओं की सूची में शामिल हैं:बिना अनुमति पाइपलाइन बिछाने से सड़कों का नुकसान,भारी ट्रैफिक के कारण 8 टन डिज़ाइन वाली सड़कें टूट रहीं,संधारण कार्य के भुगतान में 6-8 माह की देरी किसानों द्वारा फेंसिंग व अतिक्रमण की समस्या,गांवों में कचरा प्रबंधन की व्यवस्था न होने से ग्रेडिंग में कटौती,स्टील रोड फर्नीचर (साइन बोर्ड आदि) की लगातार चोरी,।

संविदाकारों की प्रमुख मांगें

1. पाइपलाइन कार्य से पहले अनिवार्य अनुमति की प्रक्रिया को सख्ती से लागू किया जाए।

2. क्षतिग्रस्त सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाए।

3. ट्रैफिक सर्वे के आधार पर BOQ में आवश्यक संशोधन हो।

4. संविदाकारों को समय पर भुगतान सुनिश्चित किया जाए।

5. अतिक्रमण और अवैध खुदाई पर प्रभावी रोक लगे।

6. पंचायत स्तर पर कचरा प्रबंधन की जवाबदेही तय हो।

7. चोरी की घटनाओं पर पुलिस की सख्त कार्यवाही हो।

संघर्ष की चेतावनी रोड कॉन्ट्रैक्टर वेलफेयर ऑर्गेनाइजेशन ने चेताया है कि यदि शीघ्र समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ तो संगठन जिला स्तर से लेकर भोपाल तक आंदोलन के लिए बाध्य होगा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें