Home CITY NEWS दस दिनों के लिए बढ़ी होम स्टे में मिल रही छूट, पर्यटकों...

दस दिनों के लिए बढ़ी होम स्टे में मिल रही छूट, पर्यटकों को मिलेगा लाभ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

ग्रीष्मकालीन ऑफर को मिले बेहतर रिस्पॉन्‍स को देखते हुए लिया निर्णय सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा/ छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले के प्रकृति प्रेमियों और पर्यटकों के लिए अच्छी खबर है कि छिंदवाड़ा जिले के पर्यटन ग्रामों में बने होम स्टे के प्रति पर्यटकों के उत्साह और ग्रीष्मकालीन ऑफर को मिले बेहतर रिस्पॉन्स को देखते हुए जिला प्रशासन व पर्यटन बोर्ड द्वारा इस ऑफर की अवधि और 10 दिनों के लिए बढ़ा दी गई है। पूर्व में यह ग्रीष्मकालीन ऑफर 20 मई से 20 जून 2025 तक छिंदवाड़ा व पांढुर्णा के पर्यटकों के लिए दिया गया था, जिसमें पर्यटकों ने एक माह तक बहुत कम दामों में पर्यटन ग्रामों में बने होम स्टे में रहकर ग्रामीण पर्यटन का आनंद उठाया है। उनके उत्साह को देखते हुए ऑफर अवधि बढ़ाकर 30 जून 2025 तक कर दी गई है।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर शीलेन्‍द्र सिंह व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अग्रिम कुमार के कुशल मार्गदर्शन में जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद ने मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के साथ मिलकर ग्रीष्मकालीन ऑफर पर्यटकों के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। पर्यटक अब 30 जून 2025 तक इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान पर्यटकों को बहुत कम दामों में होम स्टे में रहने व स्वादिष्ट भोजन का आनंद उठाने का अवसर मिलेगा। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित पर्यटन ग्राम सावरवानी, चोपना, धूसावानी, चिमटीपुर, काजरा, गुमतरा व देवगढ़ में बने सभी होम स्टे में पर्यटक इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें