Home CITY NEWS छिंदवाड़ा: हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में महिला समेत दो आरोपी...

छिंदवाड़ा: हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग के आरोप में महिला समेत दो आरोपी गिरफ्तार

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

लाखों की ठगी का मामला उजागर

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा | 11 जून 2025छिंदवाड़ा जिले में हनी ट्रैप और ब्लैकमेलिंग से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें पुलिस ने एक महिला आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है। यह मामला वार्ड नंबर 40, थाना देहात क्षेत्र के निवासी अनमोल चरपे की शिकायत के बाद उजागर हुआ।

🔹 घटना का विवरण:दिनांक 02 जून 2025 को अनमोल चरपे ने थाना देहात में आवेदन देकर रिपोर्ट की कि आरोपी साधना इवनाती और राजा खत्री ने उसे षड्यंत्रपूर्वक धमकाकर ब्लैकमेल किया। आरोपियों ने अनमोल से तीन लाख रुपये नगद एवं ऑनलाइन ट्रांजेक्शन के ज़रिये वसूले, और उसे बलात्कार के झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कुल दस लाख रुपये की मांग की गई थी।थाना देहात पुलिस ने तत्काल मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध क्रमांक 290/25 के तहत धारा 308(4), 308(6), 61(2), 351(3) BNS के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की।

🔹 पूर्व में भी सामने आ चुका है ब्लैकमेलिंग का मामला:इसी तरह का एक अन्य मामला दिलीप सातपुते, निवासी सांईनगर, छिंदवाड़ा, के साथ भी दर्ज किया गया है। उसमें भी इन्हीं दोनों आरोपियों ने पीड़ित से ₹74,000 नगद और ऑनलाइन माध्यम से वसूले थे, और बलात्कार के मामले में फंसाने की धमकी दी थी। इस केस में अपराध क्रमांक 202/25 दर्ज कर दोनों आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया गया था।

🔹 गिरफ्तारी और पुलिस कार्रवाई:गंभीर अपराध में संलिप्त साधना इवनाती (उम्र 22, निवासी कोढिया, थाना लावाघोघरी) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि राजा खत्री (उम्र 27, निवासी बजरंग नगर, थाना देहात) फरार है और उसकी तलाश जारी है।

🔹 पुलिस टीम की विशेष भूमिका:निरीक्षक जी.एस. राजपूत, थाना प्रभारी, देहातउपनिरीक्षक वर्षा सिंह, देवकरण डेहरियाआरक्षक सौरभ बघेल, महिला आरक्षक प्रमीला और रानूवरिष्ठ अधिकारियों पुलिस अधीक्षक श्री अजय पाण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आयुष गुप्ता (IPS) एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा के निर्देशन में त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम गठित की गई और आरोपियों को पकड़ने की कार्यवाही तेज की गई।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें