Home POLITICAL संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस भवन में हुई मैराथन बैठकें

संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस भवन में हुई मैराथन बैठकें

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

-एआइसीसी व पीसीसी के पर्यवेक्षगणों ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में भरा जोश-अभियान से जुड़े आवश्यक बिन्दुओं पर डाला प्रकाश,

दिशा-निर्देश के साथ ही संगठनात्मक विषयों पर की चर्चा

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिन्दवाड़ा:- एआइसीसी एवं पीसीसी से छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त पर्यवेक्षगणों ने स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में सर्वप्रथम जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक ली। आयोजित बैठक में संगठन को सशक्त करने से लेकर पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की साथ ही कमलनाथ एवं नकुलनाथ के नेतृत्व में संचालित जिला कांग्रेस संगठन की प्रशंसा की साथ ही जिले के विकास की सराहना भी की।

आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए एआइसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक संजय कपूर ने कहा कि माननीय राहुल गांधी जी के नेतृत्व में कांग्रेस जल्द ही नए स्वरूप में नजर आएगी। संगठन सृजन अभियान के सार्थक परिणाम भी अविलम्ब सामने आएंगे। माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के नेतृत्व में छिन्दवाड़ा जिला कांग्रेस संगठन मजूबत है तभी तो जिले की सातों विधानसभा सीट विजयी हुई। सातों विधायकों को जिताने का काम इसी संगठन ने किया है। मप्र में लम्बे अंतराल के उपरांत कांग्रेस की सरकार बनी थी। इसके लिए भी उन्होंने कांग्रेस के जिला संगठन को बधाई दी। श्री कपूर ने कहा कि संगठन सृजन अभियान के तहत अच्छे नेतृत्व का चयन करना है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि इस अभियान में व्यक्तिगत नहीं बल्कि संगठनात्क बात होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक सरेन्द्र चौधरी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि मप्र व देश में छिन्दवाड़ा की पहचान कमलनाथ एवं नकुलनाथ की वजह से हैं। उनके नेतृत्व में कांग्रेस संगठन यहां सबसे अधिक मजबूत है, और यहां उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मेहनत व लगन से आगे भी सशक्त रहेगा। संगठन सृजन अभियान कांग्रेस के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता का है, इसमें सभी की हिस्सेदारी नितांत आवश्यक है। इसीलिये कोई भी अपने-आपको इस अभियान से अलग ना समझें। यहां उपस्थित प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता संगठन की नींव है।

छिन्दवाड़ा में कांग्रेस का सबसे अच्छा संगठन रहा है और आगे भी रहेगा। राहुल गांधी के नेतृत्व में अब छिन्दवाड़ा ही नहीं पूरे प्रदेश का संगठन और अधिक मजबूत होगा। पर्यवेक्षक सुनील जायसवाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि छिन्दवाड़ा देश व मप्र का इकलौता ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक केन्द्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।

सर्वाधिक स्किल सेन्टर से लेकर सर्वाधिक ग्रामीण सड़कों के साथ ही, विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज सहित अन्य तमाम विकास के कार्य हुए हैं। इसीलिये छिन्दवाड़ा को मॉडल के रूप में मप्र में पेश किया और कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनी। नकुलनाथ ने विकास के पहिए को थमने नहीं दिया, किन्तु भाजपा की सरकार ने षड्यंत्र पूर्वक कांग्रेस की सरकार गिरा दी। इस बात से राहुल गांधी जी भी दुखी है, इसीलिए उन्होंने मप्र को पायलेट प्रोजेक्ट में लेकर संगठन सृजन अभियान की शुरुआत मप्र से की है। हम सभी को मिलकर सरकार गिराने का बदला भाजपा से लेना है, इसीलिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।

पीसीसी से नियुक्त पर्यवेक्षक अभिनव ढिमोले ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन को समय, समझ व संयम से सृजित किया जा सकता है। इसीलिये संगठन को मजबूत करने से पहले स्वयं को मजबूत करें कि आप गांधी की विचारधारा से प्रेरित है या गोड़से की विचारधारा से सर्वप्रथम अपनी निष्ठा व निष्पक्षता को तय करें। संगठन सृजन अभियान के तहत निश्चित ही आगामी दिनों में कांग्रेस और अधिक सशक्त नजर आएगी।

श्री ढिमोले ने आगे कहा कि संगठन में एकजुटता भी आवश्यकता है। सभी एकजुट होकर कार्य करें साथ ही युवाओं को भी प्रशिक्षित करें। कहीं ना कहीं संगठन को मजबूत करने की आवश्यकता है इस पर सभी को ध्यान देना होगा।

आयोजित बैठक को जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे ने भी सम्बोधित किया। मंच संचालन जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष गोविंद राय, सुरेश कपाले व नितिन उपाध्याय ने किया। आभार प्रदर्शन शहर कांग्रेस अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा किया गया। आयोजित बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, कार्यकारी अध्यक्ष, समस्त विधानसभा प्रभारी, पर्यवेक्षक, ब्लॉक, उप ब्लॉक, शहर कांग्रेस अध्यक्षगण, शहर कांग्रेस अध्यक्षगण एवं कार्यकारी अध्यक्षगण उपस्थित रहे। छिन्दवाड़ा विधानसभा के समस्त पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण की बैठक के उपरांत चारों मोर्चा संगठन युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, कांग्रेस सेवादल एवं एनएसयूआई की बैठक सम्पन्न हुई।

—————————————————-

भाजपा के संस्कार में शामिल है आदिवासियों का अपमान- यहाके-आदिवासियों के साथ ही देवतुल्य पदाधिकारियों से भाजपा सांसद ने कराई पैर धुलाई-भाजपा के सांसद नहीं, पूरी भाजपा के पास नहीं है जिले के विकास का कोई रोड मैप-चिट्ठी पत्री लिखने व कोरे भाषणों व झूठे आश्वासनों से नहीं विजन से होता है विकास

छिन्दवाड़ा:- भाजपा पार्टी के संस्कार में आदिवासियों का अपमान करना शामिल है। सीधी में भाजपा नेता के द्वारा आदिवासी के साथ किया गया कुकृत्य आदिवासी समाज आज भी भूल नहीं पाया है। उस जख्म पर छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद ने पैर धुलाई कराकर मिर्च डालने और आदिवासी समाज को अपमानित करने का कार्य किया है। भाजपा के नेता हर दम व हर कदम पर आदिवासियों का अपमान करती है इसके अनेकों अनेक उदाहरण मौजूद है, किन्तु वर्तमान में भाजपा सांसद ने आदिवासियों से पैर धुलाकर बेहद निंदनीय और शर्मनाक कार्य भी किया है। उक्त उदगार जिला कांग्रेस प्रवक्ता एकलव्य यहाके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से व्यक्त किए।

एकलव्य यहाके ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में आगे कहा कि भाजपा के सांसद ने आदिवासियों से पैर धुलाकर आदिवासी समाज का अपमान व तिरस्कार किया है। जल, जंगल व जमीन के असल बाशिंदों से पैर धुलाना हमारी सभ्यता व संस्कृति का हिस्सा नहीं है। चुनाव के समय अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं व जनता को देवतुल्य बताने वाले सांसद को पैर धुलाई कराते समय अपने देवतुल्य कार्यकर्ता नजर नहीं आए, क्योंकि अब वे सत्ता के अहंकार में चूर है, इसीलिये उन्होंने बेझिझक आदिवासियों से जुन्नारदेव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जम्बाकिराड़ी में आदिवासी समाज के लोग से पैर धुलवा लिए, उन्हें जनता अब सेवक नजर आ रही है जो उनके पैर धोए। उन्होंने सांसद को सलाह देते हुए कहा कि फांसी चढ़ जाने की आवश्यकता नहीं है, केवल आदिवासी समाज के साथ ही समाज के हर वर्ग से माफी मांगने से भी भाजपा सांसद को शुद्धि व पाप से मुक्ति मिल सकती है। जो कृत्य उन्होंने किया है इसके लिए उन्हें सौ बार जनता से माफी मांगनी चाहिए।

श्री यहाके ने आगे कहा कि भाजपा के शीर्ष नेतृत्व को इस ओर गम्भीरता पूर्वक ध्यान देना चाहिए कि सांसद बंटी साहू आदिवासी भाइयों से पैर धुलवाते हैं, यह भाजपा के कैसे संस्कार है जहां ना चाल है ना चरित्र है केवल झूठ, फरेब और लूट है। देवतुल्य जनता व कार्यकर्ता से पैर धुलवाना हमारी संस्कृति नहीं है। उन्होंने विकास के मुद्दे पर घेरते हुए कहा कि भाजपा सांसद और सम्पूर्ण भाजपा पार्टी ने सिर्फ और सिर्फ जिले का विकास ठप किया है। विगत 20 वर्ष में प्रदेश की भाजपा सरकार और 15 वर्ष की केन्द्र सरकार ने विकास के नाम पर छिन्दवाड़ा को कुछ नहीं दिया। भाजपा सांसद के पास भी विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं है।

कमलनाथ व नकुलनाथ ने किया विकास:-जारी प्रेस विज्ञप्ति के अंत में श्री यहाके ने कहा कि छिन्दवाड़ा संसदीय क्षेत्र का चंहूमुखी विकास सिर्फ और सिर्फ माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी के द्वारा किया गया है। भाजपा के सांसद जिस सड़क मार्ग से गुजरते हैं वह सड़क भी माननीय कमलनाथ जी के द्वारा ही बनवाई गई है। भाजपा सांसद के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ भी नहीं है। जनता पूछ रही है कि भाजपा विकास करेगी या फिर केवल झूठे आश्वास व घोषणाएं देगी। क्योंकि जिले का विकास पूरी तरह ठप है, भ्रष्टाचार चरम पर है। पुलिस भाजपा का बिल्ला लगाकर काम कर रही है, यह बात माननीय कमलनाथ जी के द्वारा हर्रई में कही गई थी जिसका प्रमाण दमुआ थाना प्रभारी ने प्रस्तुत कर दिया है।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें