सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा ।नाबार्ड द्वारा आयोजित आम महोत्सव का शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव किसानों के उत्पादों को बढ़ावा देने और बाजार में उनकी पहुँच बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।नाबार्ड की विकास पहल और उद्देश्यराष्ट्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने अपनी एक विकास पहल के रूप में इस पांच दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन किया है। इस महोत्सव का मुख्य उद्देश्य आदिवासी किसानों और किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को उनके उत्पादों के विपणन में मदद करना है, साथ ही उनके लिए बाजार की पहुँच उपलब्ध कराना है।
आम महोत्सव में शामिल होने का तरीका इस महोत्सव में छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न इलाकों में “आम की गाड़ी” के माध्यम से प्राकृतिक तरीके से पकाए गए आमों की बिक्री की जा रही है। यह आम बिना रसायन के उत्पादित किए गए हैं और सीधे किसानों की वाड़ी से शहरवासियों तक लाए जा रहे हैं।
आम महोत्सव रूट:
11 जून: रानी दुर्गावती चौक, वीआईपी रोड, गोधूली आश्रम, सत्यम शिवम् कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी देवी मंदिर, प्रोफेसर कॉलोनी
12 जून: मेडिकल कॉलेज कॉलोनी, अपनी रसोई के समीप, परासिया रोड के सभी रेजीडेंसी, शिष्टि माता मंदिर के समीप, परासिया रोड के सभी बड़े बैंकों के समीप, आरोग्य अस्पताल के समीप
13 जून: चंदनगांव, वर्धमान सिटी, नैयर फर्नीचर नागपुर रोड के समीप, केवीके छिंदवाड़ा, मारुति शोरूम के समीप, सतीजा पेट्रोलपम्प के समीप
14 जून: विशेष कॉल पर अपने एरिया में मोबाइल वेन को बुलाने के लिए संपर्क करें: 9589368794

नाबार्ड की टीम और कार्यक्रम की शुरुआत
इस महोत्सव की शुरुआत 10 जून को उद्यानिकी विभाग छिंदवाड़ा में मोबाइल वेन को हरी झंडी दिखाकर की गई। इस दौरान जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड श्वेता सिंह, उपसंचालक उद्यानिकी उइके जी, एलडीएम छिंदवाड़ा, सृजन संस्था के टीम लीडर संदीप भुजेल और कोफे एफपीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे।आम महोत्सव में भाग लें और किसानों की उन्नति में योगदान करें!
यह आयोजन छिंदवाड़ा के किसानों की मेहनत को मान्यता देने का एक अद्वितीय अवसर है। शहरवासियों से अनुरोध है कि वे इस महोत्सव में भाग लें और किसानों की उन्नति में एक कदम बढ़ाएं।नाबार्ड आम महोत्सव 8.0नाबार्ड द्वारा पिछले 8 वर्षों से आम महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, और जिला स्तर पर यह आयोजन पिछले पांच वर्षों से निरंतर हो रहा है।
सम्पर्क जानकारी:विशेष कॉल के लिए संपर्क करें: 9589368794