*अतिक्रमण हटाने हेतु आयोजित हुई बैठक
*जिला कलेक्टर के निर्देश पर होगी संयुक्त कार्यवाही करेंगे विभिन्न विभाग
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर नगर निगम सभाकक्ष में मंगलवार को शहर में फैले अतिक्रमण को हटाने के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके, निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन प्रमुख रूप से उपस्थित रहे जबकि पुलिस विभाग की ओर से यातायात प्रभारी राकेश कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
इस बैठक में आगमी दिवसों कार्यवाही की रूपरेखा भी बनाई गई।निगमायुक्त चंद्रप्रकाश राय ने निर्देश दिए कि ऐसे वाहन जो सड़क पर खड़े हो रहे है, उन पर लगातार चालानी कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम सुधीर जैन ने निर्देश दिए है कि अतिक्रमणकारियों को विद्युत कनेक्शन न दिए जाए इसके साथ ही पूर्व में दिए विद्युत कनेक्शन भी काटे जाए। विभिन्न अवसरों पर शहर के डिवाइडर के बीच में अवैध रूप से होर्डिंग एवं फ्लेक्स लगाए जा रहे इन्हें लगातार हटाने एवं इन पर कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने शहर में नए हॉकर्स जोन बनाने के लिए स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में कार्यवाही हेतु स्थान एवं दिनांक निर्धारित करने के निर्देश दिए गए। शहर के सभी मुख्य सड़कों एवं बाजारों में नगर निगम, जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन संयुक्त कार्यवाही करेंगे।
इस दौरान बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष के प्रतिनिधि के रूप में पूर्व निगम अध्यक्ष धर्मेंद्र मिगलानी, कार्यपालन यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली, तहसीलदार सच्चिदानंद त्रिपाठी तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी, वरिष्ठ नेता मनोज सक्सेना, मनोज कुशवाह सहित प्रिंट एवं इलेट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार भी उपस्थित रहे।
*जनपद कार्यालय के पास से हटाया गया अतिक्रमण*
छिंदवाडा। जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर जिला प्रशासन नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन के दल ने अतिक्रमण हटाने की मुहिम चलाकर संयुक्त कार्यवाही की। यह कार्यवाही जनपद कार्यालय के पास की गई। जिसमें सड़क पर लगी दुकानों को हटाया गया इसके साथ ही स्थाई बने चबूतरों को भी देर शाम तक हटाने की कार्यवाही की गई।

दोपहर को प्रारंभ हुई कार्यवाही में नगर निगम आयुक्त चंद्रप्रकाश राय एवं छिंदवाड़ा एसडीएम सुधीर जैन द्वारा अतिक्रमण दल का नेतृत्व किया गया। इस दौरान दुकानदारों को पुनः इन स्थानों पर सड़को पर दुकान न लगाने के निर्देश दिए गए। कार्यवाही में निगम सहायक आयुक्त मीना कोरी, उपयंत्री शशांक शाह सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह के निर्देश पर यह कार्यवाही प्रतिदिन शहर के विभिन्न बाजारों मार्गों एवं मुख्य मार्गों पर की जाएगी।