सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा शहर में शराब दुकानों के साथ अवैध आहातों का संचालन धड़ल्ले से जारी है। सरकार द्वारा आहातों पर प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद कई लाइसेंसी शराब दुकानों में एक ही छत के नीचे आहातों का संचालन खुलेआम किया जा रहा है।स्थानीय प्रशासन और आबकारी विभाग की अनदेखी के चलते यह अवैध गतिविधि तेजी से बढ़ रही है।
ग्राहकों को दुकान पर ही बैठाकर शराब परोसी जा रही है, जिससे कानून का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है।शहरवासियों का कहना है कि ऐसे आहाते न सिर्फ सार्वजनिक शांति में बाधा बन रहे हैं, बल्कि युवा वर्ग को भी नशे की ओर धकेल रहे हैं। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में क्या कार्रवाई करता है।
इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने कहा, “हमारे द्वारा शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी और अवैध आहातों को बंद कराया जाएगा। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।”