जनवरी 2024 से ₹6700 मासिक वृद्धि एवं एरियर भुगतान पर बनी सहमति
सतपुड़ा एक्सप्रेस बोरगांव, पाण्डुर्ना, । रेमण्ड लाइफस्टाइल लिमिटेड, बोरगांव (जिला पाण्डुर्ना) में प्रबंधन एवं श्रमिक संगठनों के बीच पिछले कई महीनों से लंबित वेतनवार्ता आखिरकार सफलतापूर्वक संपन्न हो गई। यह वार्ता जनवरी 2024 से जारी थी और इसका समापन 20 मई 2025 को श्री अजय देव शर्मा, कलेक्टर पाण्डुर्ना के मार्गदर्शन एवं श्री संदीप मिश्रा, सहायक श्रम पदाधिकारी, छिंदवाड़ा की मध्यस्थता में हुआ।
वार्ता में प्रबंधन की ओर से जे.के. शर्मा, प्रवीण गवली, एम.एल.एन. पटनायिक, मनीष थोरात, आशीष शर्मा, स्वपनील जैन एवं प्रदीप शेंडे उपस्थित थे। श्रमिक पक्ष से वूलन मिलर्स एम्प्लाईज यूनियन, जिला वस्त्र उद्योग कामगार संघ एवं जागृति कामगार संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
वेतन समझौते के मुख्य बिंदु:सभी श्रमिकों के वेतन में ₹6700/- प्रतिमाह की प्रत्यक्ष बढ़ोत्तरी की जाएगी।इस बढ़ोत्तरी का 60 प्रतिशत हिस्सा बेसिक वेतन में जोड़ा जाएगा।जनवरी 2024 से मई 2025 तक का एरियर (वेतन अंतर) भी श्रमिकों को दिया जाएगा।समझौते से श्रमिक संगठनों में हर्ष का माहौल है, क्योंकि यह निर्णय एक लंबी प्रतीक्षा के बाद आया है।
सभी पक्षों ने समझौते पर सहमति जताते हुए शांतिपूर्ण ढंग से वेतनवार्ता का निष्कर्ष निकाला।यह ऐतिहासिक समझौता न केवल श्रमिकों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाएगा, बल्कि कंपनी और श्रमिकों के बीच विश्वास को भी मजबूत करेगा।















