Home CITY NEWS MPRRDA छिंदवाड़ा में ज़ारी हैं भ्रष्टाचार, शासकीय नियमों औऱ आदेशों की उड़...

MPRRDA छिंदवाड़ा में ज़ारी हैं भ्रष्टाचार, शासकीय नियमों औऱ आदेशों की उड़ रही धज्जियाँ

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

अतिशेष कर्मचारियों के पृथक से ज़ारी होने वाले आदेश आज तक लंबित

मुख्य महाप्रबंधक के आदेश के माध्यम से अस्थाई रूप से कटनी से छिंदवाड़ा अटैचमेंट की तैयारी ?

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।MPRRDA छिंदवाड़ा में GM कविता पटवा की पदस्थापना के बाद से नित नए विवाद उत्पन्न हो रहें हैं I कहीं न कहीं मुख्यालय स्तर के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो की उदासीनता औऱ लापरवाही के चलते छिंदवाड़ा ज़िले में इकाई स्तर के अधिकारी कर्मचारीयों की मनमानी बढ़ती जा रही हैं I ऐसी ही कुछ जानकारी इस विभाग के ठेकेदारों के ज़रिये प्राप्त हुईं हैं की छिंदवाड़ा से कटनी स्थानांतरित सहायक प्रबंधक अब पुनः छिंदवाड़ा आने के लिए आतुर हैं औऱ उन्हें छिंदवाड़ा लाने के लिए विभाग की GM कविता पटवा पुनः उच्च स्तर पर प्रबंधन में लग गयीं हैं I सहायक प्रबंधक मनीष साहू के स्थानांतरण के बाद भी उन्हें छिंदवाड़ा इकाई की GM कविता पटवा द्वारा कार्यमुक्त ना करते हुए नियम विरुद्ध संलग्न रखने औऱ अतिरिक्त विकासखंडो के प्रभार सौंपने का मामला सतपुड़ा एक्सप्रेस द्वारा प्राथमिकता से उठाया गया था जिसके बाद आनन फानन में विभागीय आदेश के उपरांत छिंदवाड़ा GM कविता पटवा द्वारा इन्हे तत्काल कटनी जॉइनिंग के लिए कार्यभार से मुक्त कर दिया गया था Iकटनी इकाई में स्थानांतरित सहायक प्रबंधक मनीष साहू वहां जॉइनिंग देने के बाद अब छिंदवाड़ा कार्यालय में ही दिखाई दे रहे हैं औऱ GM कविता पटवा के निरंतर सम्पर्क में रहते हुए पूर्व में अपने अधीनस्थ रहें ठेकेदारों से हिसाब किताब की बातें करते हुए कह रहें हैं, की एक दो माह में, मै फिर से छिंदवाड़ा आ जाऊंगा और तुम्हें फिर से मेरे अधीनस्थ ही ठेकेदारी करना हैं, इसीलिए मेरे पूर्व के कार्यों का हिसाब ध्यान रखना I

सहायक प्रबंधक मनीष साहू कटनी में जॉइनिंग करने के बाद अब चिकित्सा अवकाश को आधार बनाकर छिंदवाड़ा में ही कुछ समय रुके रहने का प्रबंध कर रहें हैं I कटनी में जॉइनिंग के बाद निर्माण कार्यों के प्रति इनकी इतनी बड़ी लापरवाही औऱ छिंदवाड़ा की GM से निरंतर इनकी सम्पर्कता पर विभाग क्यों ध्यान नहीं दे रहा हैं, ये विचारणीय हैं I दूसरे शब्दों में कहें तो विभागीय अधिकारी औऱ कटनी इकाई के GM इन्हे जान बूझकर कार्यभार नहीं सौंप रहें हैं, ताकि रिक्त समय में ये आगामी कुछ माह में फिर से छिंदवाड़ा आने की अपनी कार्य योजना को अंजाम दे सकें Iशायद विभागीय आदेश औऱ नियमो के साथ साथ विभाग के वरिष्ठ अधिकारियो की कार्य कुशलता औऱ नेतृत्व क्षमता बेहद कमज़ोर हो चुकी हैं I इसीलिए विभागीय आदेशों औऱ नियमों की अवहेलना पूर्व में भी छिंदवाड़ा GM कविता पटवा औऱ सहायक प्रबंधक मनीष साहू करते रहें हैं I

MPRRDA छिंदवाड़ा में युक्तियुक्तकरण औऱ इकाईयो के समायोजन संबंधी आदेश आने के लगभग 06 माह बाद बीच शिक्षा सत्र में संविदा कर्मचारियों के आदेश जारी करना, अपने कृपा पात्र औऱ आवश्यकता से अधिक कर्मचारियों को स्वीकृत पदों की संख्या से अधिक संख्या में इकाई में संलग्न रखना, अन्य रिक्त पदो, जैसे सहायक ग्रेड -2 आदि पर कार्य दर्शित कराना, नाम परिवर्तन उपरांत इकाई 2 छिंदवाड़ा के स्पष्ट तौर पर इकाई पांढुर्ना उल्लेखित होने पर भी इकाई 2 के नियमित औऱ संविदा कर्मचारियों को पांढुर्ना न भेजते हुए इकाई -1 के कर्मचारियों को नियम नीति विरुद्ध पांढुर्ना स्थानांतरित करना, ठेकदारों के देयको के भुगतान में विलम्ब करना, देयको के भुगतान के बदले रुपयों की मांग सहित अनेक मामलो को सतपुड़ा एक्सप्रेस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद विभाग द्वारा कई बार छिंदवाड़ा इकाई की GM कविता पटवा को नोटिस ज़ारी किया जा चुका हैं, किन्तु इतना कुछ होने के बाद भी इनकी अफसरशाही ख़त्म होने का नाम ही नहीं ले रही हैं, अब हालात ये हैं की इनके लिए सुविधा शुल्क की वसूली की जवाबदारी इकाई के एक महिला कम्प्यूटर ऑपरेटर ने ले रखी हैं, तथा समय समय पर GM की ओर से यही कम्प्यूटर ऑपरेटर, सुविधा शुल्क के लिए ठेकदारों को दूरभाष पर सम्पर्क भी करती रहती हैं I

GM कविता पटवा, द्वारा सहायक प्रबंधक मनीष साहू के अलावा औऱ भी कुछ कृपा पात्रों को नियम नीति औऱ आवश्यकता से अधिक संख्या में छिंदवाड़ा इकाई में संलग्न करा लिया गया I जबकि इकाई छिंदवाड़ा के वरिष्ठ अनुभवी औऱ कार्यकुशल कर्मचारीयों को पांढुर्ना स्थानांतरित करवा दिया जाकर तत्काल कार्यमुक्त भी करा दिया गया I इकाई छिंदवाड़ा की GM कविता पटवा द्वारा अपने कृपा पात्रों को अतिशेष होने पर भी इकाई छिंदवाड़ा में संलग्न रखा गया हैं I जबकि इन अतिशेष कर्मचारियों के अन्यत्र स्थानांतरण के पृथक से आदेश विभाग द्वारा ज़ारी कर दिए जाने थे किन्तु इन अतिशेष कर्मचारियों की जानकारी GM द्वारा स्पष्ट न करने से मुख्यालय भोपाल द्वारा आज तक जारी नही किये जाकर मुख्यालय स्तर पर ही लंबित रखें गये हैं I

वही विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से अब यह जानकारी भी मिल रही हैं की GM कविता पटवा द्वारा सहायक प्रबंधक मनीष साहू को जबलपुर मुख्य महाप्रबंधक के पास साथ ने ले जाया जा रहा हैं तथा मुख्य महाप्रबंधक के आदेश के माध्यम से इन्हे अस्थाई रूप से कटनी से छिंदवाड़ा अटैचमेंट कराने की व्यवस्था बनाई गयीं हैं Iछिंदवाड़ा इकाई में स्वीकृत पद सेजायदा कर्मचारी द्वारा कार्य किया जा रहा है इन परिस्थितियों ने मनीष साहू का वेतन कटनी से ही निकलेगा लेकिन ये छिंदवाड़ा में कार्यरत रहेंगे, शायद इसी व्यवस्था के कारण GM द्वारा मनीष साहू के कार्य क्षेत्र आज भी रिक्त रखें जाकर नया कार्य विभाजन नहीं किया गया हैं I ,कहीं न कहीं ऐसे अधिकारियो के कारण आज शासकीय विभागों में भ्रष्टाचार सभी हदो को पार कर गया हैं Iआज MPRRDA जैसे जिम्मेदार विभाग में इस तरह की अनियमितताएं विभाग की पारदर्शिता और जवाबदेही पर गंभीर प्रश्न खड़े कर रही हैं I शायद इसीलिए शासन स्तर पर ऐसे मामलो में निष्पक्ष औऱ उच्च स्तरीय जांच बेहद जरूरी हैं इस संबंध में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने काल रिसीव नहीं किया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें