सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।दिनांक 12.05.2025 को प्रार्थिया रामरती पति रामचरण धुर्वे उम्र 60 वर्ष निवासी सिद्धबाबाढाना (रावनवाड़ा) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरा भाई (मृतक) मिठाईलाल उर्फ आधारी पिता रामशा परतेती उम्र 58 साल निवासी सिद्धबाबाढाना हर्रई (रावनवाड़ा)का घर मेरे घर से कुछ दूरी पर हैं, सुबह करीबन 07.00 बजे कु. नातिन प्रिया ने आकर मुझे बताई कि दादा रात में सोये थे, अभी उठ नही रहे हैं, तब मैं जाकर भाई के घर देखी भाई मिठाईलाल के गले में, दोनों घुटने और दाँहिने हाथ में चोटो के निशान दिखाई रहे थे, तब भाभी गुड्डी बाई, भतीजा रवि तथा बहू पूजा तीनो ने बताए कि सुबह चाय पिलाये हैं, तब से बोल नही रहे हैं, रात में गिरने से चोट लगी हैं । मेरे भाई मिठाईलाल की मृत्यु हो गई हैं, प्रार्थिया की रिपोर्ट पर मर्ग क्र. 16/25 धारा 194 बीएनएसएस पंजीकरण कर जांच में लिया गया ।
पुलिस द्वारा जांच के दौरान (मृतक) मिठाईलाल परतेती के शव का पी.एम. कराया गया, डॉक्टर द्वारा मृतक के सीने में चोट एवं शरीर के अंदर खून बहने से मृत्यु होना लेख किया गया हैं । मृतक के परिजनो व अन्य स्वतंत्र साक्षियों के कथन लेखबद्ध किये, साक्षियों द्वारा बताया गया कि (मृतक) मिठाईलाल परतेती द्वारा उसका लड़का (आरोपी) रवि उर्फ पप्पु परतेती को उसकी पत्नी व बच्चो के साथ अपने घर से निकलने के लिये बोलने की बात को लेकर दिनाँक 11.05.25 के रात करीबन 10.00 बजे (आरोपी) रवि परतेती द्वारा अपने पिता मिठाईलाल को लकड़ी (डंडा) एवं हसिया से मारपीट कर प्राण घातक चोट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने पर आरोपी (रवि परतेती) के विरुध्द अप. क्र. 124/25 धारा 103 (1) BNS* का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
♦️ *विवेचना कार्यवाही :-* पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा अजय पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक छिन्दवाडा आयुष गुप्ता के निर्देशन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) परासिया जितेन्द्र जाट के नेतृत्व मे थाना प्रभारी ईश्वरी पटले द्वारा मामला गंभीर प्रकृति का होने से तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी/पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई, पुलिस टीम द्वारा (आरोपी) रवि उर्फ पप्पू परतेती को दबिश/घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया, घटना के संबंध मे बारीकी से पूछताछ की गई जो आरोपी द्वारा पारिवारिक विवाद को लेकर अपने पिता मिठाईलाल परतेती को लकड़ी के डंडा एवं हसिया से मारपीट कर हत्या स्वीकार किया गया, आरोपी की निशादेही मे घटना के दौरान प्रयुक्त लकड़ी (डंडा) व हसिया विधिवत् जप्त किया गया । आरोपी रवि उर्फ पप्पू परतेती को गिरफ्तार कर माननीय न्यायिक पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
♦️ *मृतक का नाम* मिठाईलाल उर्फ आधारी पिता रामशा परतेती उम्र 58 साल निवासी सिद्धबाबाढाना हर्रई (रावनवाड़ा)
♦️ *घटना मे प्रयुक्त जप्त सामग्री* (1) एक लकड़ी (डंडा),(2) एक हसिया । ♦️ *गिरफ्तार आरोपी* रवि उर्फ पप्पु पिता मिठाईलाल परतेती उम्र 35 साल निवासी सिद्धबाबाढाना हर्रई (रावनवाड़ा)
♦️ *पुलिस टीम* थाना प्रभारी निरी. ईश्वरी पटले, उप निरी. भगत सिंह मरावी, सहा. उप निरी. बालकृष्ण तिवारी, प्र. आर. वैदेही पटेल, आर. सत्येंद्र बघेल, भोलाराम बारसिया की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।















