सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, । – नलखेड़ा ,आगर मालवा के बाद अब छिंदवाड़ा जिले के बरारीपुरा क्षेत्र में स्थित स्वयंभू माता बगलामुखी मंदिर श्रद्धालुओं के आस्था का प्रमुख केंद्र बन गया है। यह मंदिर लगभग 500 वर्षों से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने वाला स्थल माना जाता है।मंदिर में प्रतिदिन प्रातः 8:00 बजे और रात्रि 8:00 बजे माता की आरती की जाती है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु भाग लेते हैं। यह मंदिर न्याय की देवी माता बगलामुखी को समर्पित है और यहां प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा रहता है।
तीन दिवसीय विशेष धार्मिक कार्यक्रम**मंदिर समिति द्वारा एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि माता के दरबार में आगामी तीन दिवसीय भव्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है:* *
*3 मई (शनिवार):** रात्रि 8:00 बजे *भगवती देवी जागरण ग्रुप* द्वारा जागरण का आयोजन* *
*4 मई (रविवार):** *शिव तांडव ग्रुप* द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुति* *
*5 मई (सोमवार):** सुबह 6:00 बजे *माता बगलामुखी मंत्र उपचार द्वारा अभिषेक*, और रात्रि 7:00 बजे से *विशाल भंडारे* का आयोजन
इस आयोजन के संदर्भ में मंदिर समिति अध्यक्ष संजय दास ने सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि इस भक्ति महोत्सव में बढ़-चढ़ कर भाग लें और माता का आशीर्वाद प्राप्त करें।