Home CITY NEWS भाजपा सरकार ने लाखों गरीब पिताओं की चिंता दूर की : सांसद...

भाजपा सरकार ने लाखों गरीब पिताओं की चिंता दूर की : सांसद बंटी साहू

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस सौसर। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह योेजना अंतर्गत गुरूवार को बिरसा मुंडा नगर में कुल 263 जोडों एक साथ एक दुजें के हुये। जनपद पंचायत के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन में सुबह 9 बजें संकल्प उमा विद्यालय परिसर से दुल्हों की बाराज नाचते गाते निकली। जो लगभग 11.30 बजें आयोजन स्थल पहुची। पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुरेखा डागा ने तिलक लगाकर दुल्हों का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विवेक बंटी साहू, पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड, विधायक विजय रेवनाथ चौरे, कलेक्टर अजय देव षर्मा, जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड, जिला पंचायत सदस्य निलीमा पाटिल भाजपा नेता मोरेष्वर मर्सकोले, रामकृष्णा वाकोडे, प्रदेष प्रवक्ता एड अजय धवले, नगर परिषद अध्यक्ष संदीप दादू घाटोडे, जप उपध्यक्ष नारायण वाडोदे, नपा उपाध्यक्ष विनोद जुनघरे के अलावा मंडल अध्यक्ष दर्षन झाडे, सदानंद डोंगरे, नामदेव पाल, प्रभाकर बोबडे, जनपद सदस्यद्वय डॉ गुलाब पांडे, जनार्दन टापरे, मारोती कारोकार, विनायक मर्सकोले, वंदना इवनाति, गायत्री गायकवाड, ममता गायकवाड, रत्नमाला पराडकर आदि मंचासीन थे। प्रस्तावना एसडीएम सिद्धार्थ पटेल ने रखते हुये वर-वधु के सम्मिलित होने की जानकारी दी। संचालन सचिव योगेष भद्रे एवं आभार प्रदर्षन सामाजिक समग्र विकास अधिकारी चंद्रषेखर गोहिया ने किया।

गरीबों को सबंल प्रदान करनेवाली योजना: साहू

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये सांसद विवेक बंटी साहू ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना बेटी के विवाह के लिये माता-पिता को संबल प्रदान करनेवाली योजना है। अब पिता पिता को बेटी के विवाह के लिये चिंतित होने की आवष्यकता नही है। छिंदवाडा जिले में अब तक चार हजार दो सौ तीन विवाह सम्पन्न हुयें है। यह योजना सामाजिक संदेष देनेवाली योजना है। पूर्व मंत्री श्री मोहोड ने कहा कि, मैने हमेषा ही सामुहिक विवाह सम्मेलन में बढचढकर भागीदारी निभाई है, कन्यादान से बडा कोई दान नही होता है। भाजपा सरकार की यह योजना गरीबों की चिंता दूर करनेवाली योजना है। यह योजना गरीबों के कल्याण की योजना है।

विवाह दो परिवारों, रिष्तो का मिलन: चौरे

विधायक विजय रेवनाथ चौरे ने कहा कि, सामुहिक विवाह के माध्यम से कई परिवार कर्ज के बोझ तले दबने से बचते है। विवाह में दो परिवार के रिष्ते प्रगाढ होते है। दोनो परिवारों के वैचारिकता में मधुरता आती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस योजना की राषि 25 हजार से बढाकर 51 हजार रूपयें की थी। जिला भाजपा अध्यक्ष संदीप मोहोड ने कहा कि, मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के माध्यम से विभिन्न जाति, धर्म और वर्गो के लोग एक साथ विवाह करते है, जिससे सामाजिक समरसता और एकता को बढावा मिलता है। गरीब परिवार के कन्याओं के पिता की ताकत बढती है।

263 जोडे परिणय सूत्र में बंधे

सम्मेलन में 263 जोडों का पंजीयन हुआ था, सामुहिक विवाह में 141 जोडे आदिवासी, 1 जोडा मुस्लिम, 91 जोडे मंगलाष्टक विधि, 30 बौद्ध पद्धति एवं रिती रिवाज से सम्पन्न कराये गये। विवाह सम्पन्न होने के पष्चात अतिथियों हस्तें सभी जोडों को सरकार की ओर से मिलनेवाली 49 हजार रूपये राषि के प्रतिकारात्मक चेक का वितरण किया गया। वही पूर्व मंत्री श्री मोहोड द्वारा अपनी ओर से पंरपरानुसार गुंडी उपहार स्वरूप वितरीत की।

सरकारी अमले का रहा सहयोग

मुख्यमंत्री कन्या विवाह/निकाह सम्मेलन को सम्पन्न कराये जाने हेतू एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, तहसीलदार भावना मलगाम, नगर पालिका अधिकारी मौसम पालेवार, खंड पंचायत निरीक्षक सुभाष ठाकरे, सहायक यंत्री टी पी घोरमारे, पीएचई एसडीओं सुभाष गाडगे, एसडीओं लोनिवी सुधांषू चौरसिया के अलावा वन, राजस्व, जनपद पंचायत, नगर पालिका, नगर परिषद के कर्मचारियों ने सहयोग दिया।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें