Home CITY NEWS पेंच टाइगर रिजर्व: रुखड़ परिक्षेत्र में मादा बाघिन का शव मिला, बाघिन...

पेंच टाइगर रिजर्व: रुखड़ परिक्षेत्र में मादा बाघिन का शव मिला, बाघिन के पंजे व दांत काटेने बालों की सूचना पर ₹10,000 इनाम

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा।मध्य प्रदेश के पेंच टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाले रुखड़ परिक्षेत्र की रुखड़ बीट में गश्ती दल को मासूरनाला नामक नाले के पास एक बाघ के शव की बदबू महसूस हुई। घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि एक गहरी खाई में नाले की रेत के अंदर एक बाघिन का शव दबा हुआ था। शव का लगभग एक तिहाई भाग रेत के बाहर और दो तिहाई भाग रेत के अंदर था।

टाइगर रिजर्व के फोटो डेटाबेस से मिलान करने पर स्पष्ट हुआ कि मृत बाघिन की पहचान PN 42 के रूप में हुई है, जिसे पहली बार वर्ष 2016 में कैमरा ट्रैप में एक वयस्क बाघिन के रूप में दर्ज किया गया था। उस समय इसकी उम्र लगभग 2-3 वर्ष थी। इस अनुमान के अनुसार बाघिन की वर्तमान आयु लगभग 12 वर्ष से अधिक थी।वरिष्ठ वन्यजीव चिकित्सक डॉ. अखिलेश मिश्रा के नेतृत्व में गठित दल ने एनटीसीए (NTCA) के एसओपी के अनुरूप शव परीक्षण किया। पोस्टमार्टम के दौरान किसी भी प्रकार के विषाक्तता, करंट या गोली लगने के निशान नहीं पाए गए।

प्रथम दृष्टया यह मृत्यु प्राकृतिक प्रतीत होती है। हालांकि, पोस्टमार्टम के दौरान यह भी सामने आया कि बाघिन के चारों पंजे किसी धारदार हथियार से काटे गए थे और तीन केनाइन दांत भी उखाड़े गए थे।पोस्टमार्टम के बाद NTCA के प्रोटोकॉल के अनुसार क्षेत्र संचालक, उप संचालक और भस्मीकरण समिति के सदस्यों की उपस्थिति में मृत बाघिन का दाह संस्कार किया गया। फिलहाल प्रकरण की विस्तृत जांच जारी है।

पेंच टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक देवप्रसाद ने दोषियों का पता लगाने में मदद करने के लिए ₹10,000 के इनाम की घोषणा की है। यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित पुख्ता सूचना है तो वह 7447443015 पर संपर्क कर सकता है। सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें