सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा, 23 अप्रैल 2025** – मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी नवीन आदेश के तहत छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ महिला सेल की डीएसपी *प्रियंका पांडे* को *डीजीसीआर (Director General’s Commendation Roll) मेडल* से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें सात जटिल एवं अंशुलझे मामलों को सफलता पूर्वक सुलझाने और अपराधियों को सजा दिलाने में उनके साहसिक व न्यायोचित योगदान के लिए प्रदान किया गया है।पूर्व में सिंगरौली जिले में पदस्थ डीएसपी पांडे ने महिला अपराधों की गंभीर विवेचना करते हुए सात मामलों में दोषियों को आजीवन कारावास की सजा दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनके इस उल्लेखनीय कार्य को मान्यता देते हुए पुलिस मुख्यालय ने उन्हें डीजीसीआर मेडल से नवाजा है।
इसी क्रम में छिंदवाड़ा जिले के दो अन्य पुलिस अधिकारियों, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार कपाले (क्र. 248) एवं प्रधान आरक्षक चालक गौरी शंकर बेलवंशी (क्र. 55)* को भी डीजीसीआर मेडल से सम्मानित किया गया है। उन्हें यह पुरस्कार पुलिस सेवा में उत्कृष्ट कार्य एवं सराहनीय सेवाओं के लिए दिया गया है।
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग ने इन अधिकारियों की प्रतिबद्धता, निष्ठा एवं उत्कृष्ट सेवा पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उनके अथक परिश्रम और योगदान का प्रतीक है, जो समाज में न्याय और सुरक्षा सुनिश्चित करने में मील का पत्थर साबित होता है।
सम्मानित पुलिस कर्मियों की सूची देखने के लिए यहां क्लिक करें