सांसद ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष, उपमुख्यमंत्री सहित प्रदेश संगठन मंत्री से की मुलाकात
सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा। सांसद बंटी विवेक साहू ने भोपाल प्रवास के दौरान बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की और छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले के विकास कार्यो की जानकारी देते हुए विकास कार्यो को गति देने एवं अन्य कार्यो की स्वीकृति सहित राशि की मांग की है। वहीं दोनों जिलों में संगठन की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा की है।
उल्लेखनीय है कि सांसद श्री साहू दो दिनों से भोपाल दौरे पर है। पिछले दिनों उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव से मुलाकात की थी। वहीं बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वी.डी.शर्मा, उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात की है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्रालय व मेडिकल शिक्षा मंत्री राजेन्द्र शुक्ल से मुलाकात करते हुए सांसद श्री साहू ने छिंदवाड़ा में हो रहे सिम्स के निर्माण,छिंदवाड़ा मेडिकल कॉलेज सहित छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा में संचालित हो रही विभिन्न स्वास्थ्य संबंधित सुविधाओं को लेकर विस्तार से चर्चा करते हुए छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा में स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए धन्यवाद दिया एवं अन्य विकास कार्यो को गति देने के लिए राशि स्वीकृत करने की मांग भी की।


वहीं प्रदेश भाजपा कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा एवं प्रदेश संगठन मंत्री हितानंद शर्मा से मुलाकात करते हुए दोनों जिलों में संगठन की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी और आगामी कार्य योजना को लेकर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने छिंदवाड़ा एवं पांढुर्णा जिले में किए जा रहे विकास कार्यो और आगामी योजनाओं को लेकर भी बात की। इस दौरान सांसद श्री साहू के साथ जिले के प्रभारी संतोष पारीक प्रमुख रूप से उपस्थित थे।