Home CRIME अवैध देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब की 11 पेटी जप्त ..

अवैध देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब की 11 पेटी जप्त ..

WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp ग्रुप जॉइन करें

सतपुड़ा एक्सप्रेस छिंदवाड़ा । जिलेभर में जगह-जगह अवैध रूप से अवैध देशी प्लेन व अंग्रेजी शराब बेची जा रही है आबकारी विभाग की मोन सहमति के चलते शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा अजय पाण्डे, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक आयुष गुप्ता, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) जुन्नारदेव प्रियंका पाण्डेय द्वारा अवैध गतिविधियो पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं, इसी क्रम में दिनांक 19.04.2025 को मुखबिर पर *दुर्गेश कुशराम* निवासी रेलवे गेट के पास हिरदागढ ग्राम छिंदीकामथ ने अपने घर के अंदर कमरे में भारी मात्रा में अवैध शराब विक्रय करने हेतु रखा है।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये अनुसार स्थान पर दुर्गेश कुशराम का घर रेलवे गेट के पास हिरदागढ ग्राम छिंदीकामथ में दबिश/घेराबंदी करने पर एक व्यक्ति जिसने बारीकी से पूछताछ करने पर अपना नाम *दुर्गेश कुशराम पिता बाबू कुशराम उम्र 25 साल निवासी रेलवे गेट के पास हिरदागढ ग्राम छिंदीकामथ (डुंगरिया) थाना जुन्नारदेव* (छिंदवाडा) होना बताया।

पुलिस स्टाफ व समक्ष गवाह के दुर्गेश कुशराम के घर की तालाशी ली गई जो उसके घर के कमरे में लोहे की एक बड़ी पेटी के अंदर शराब रखने वाले कागज के कार्टून (पेटी) में 11 पेटी शराब भरी हुई मिली चैक करने पर 06 पेटी में देशी मदिरा प्लेन कुल 300 पाव प्रत्येक पाव में 180 एमएल. कुल 54 लीटर एंव अंग्रेजी शराब officers choice ब्रांड के कुल 191 पाव प्रत्येक पाव में 180 ml कुल 34 लीटर 380 मिली. अंग्रेजी शराब *इस प्रकार अवैध शराब की कुल मात्रा 88 लीटर 380 मिली लीटर कीमती 53,470/- रूपये की पाई गई।

आरोपी दुर्गेश कुशराम से उक्त अवैध शराब अपने कब्जे में रखने के संबंध में पूछताछ करने पर अन्य साथी के साथ मिलकर ब्लैक में शराब रखना बेचना बताया है। अन्य आरोपी एवं शराब के स्रोत के संबंध में जानकारी प्राप्त की जा रही है। आरोपी के विरूद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

♦️ *गिरफ्तार आरोपी* दुर्गेश पिता बाबू कुशराम उम्र 25 साल रेलवे गेट के पास हिरदागढ ग्राम छिंदीकामथ (डुंगरिया) थाना जुन्नारदेव जिला छिंदवाडा ।

♦️ *जप्त संपत्ति* (1) 6 पेटी देशी मदिरा प्लेन के कुल 300 पाव, मात्रा कुल 54 लीटर,(2) 5 पेटी ऑफिसर च्वाईस अंग्रेजी शराब, कुल 191 पाव मात्रा कुल 34.380 लीटर, *अवैध शराब कुल मात्रा 88.380 लीटर* *कुल कीमती 53,470 रूपये।*

♦️ *महत्वपूर्ण भूमिका* निरीक्षक राकेश बघेल (थाना प्रभारी जुन्नारदेव), उनि. संजय सोनवानी (चौकी प्रभारी डुंगरिया), सउनि. मंगलेश्वर परिहार, प्रआर. विजेन्द्र बघेल, आर. कृष्णकुमार वर्मा, संतोष धुर्वे, मआर. निधी बघेल का विशेष योगदान रहा।

  • WhatsApp चैनल लिंक WhatsApp चैनल जॉइन करें